आईपीएल की धाकड़ टीमों में से एक और पांच बार की विजेता रही मुंबई इस शाल कुछ काश नहीं कर पा रही है। इसका मुख्य कारण कप्तान का नहीं चलना है वैसे सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि मुंबई के दूसरे बल्लेबाज भी फीके नजर आ रहे। अब रोहित शर्मा को फॉर्म में वापस आने के लिए Sunil Gavaskar ने कुछ सन्देश भेजा है और उनको विराट कोहली से इस कला को सीखे और करने को कहा है।

कैसा रहा है रोहित का ये आईपीएल सीजन?

रोहित इस सीजन में एक अच्छा स्टार्ट देने में कामयाब तो रहे है मगर बात इनिंग बिल्ड करने की करें तो इसमें वो नाकाम रहे है। यही कारन है की मुंबई इंडियंस को लगातार हार का सामना करना पर रहा है। अब रोहित के इस तरह के फॉर्म को देख कर सुनील गावस्कर ने कुछ सलाह दी है।

क्या कहा गावस्कर ने?

“बकौल Sunil Gavaskar वो मुंबई के बल्लेबाजी क्रम में बदलाब देखना चाहते है। उन्होंने आगे कहा की मेरे हिसाब से रोहित को आईपीएल से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहिए और उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार रहना चाहिए। वो अगर चाहे तो मुंबई के आखरी कुछ मुक़ाबलों में वापस आ सकते है , लेकिन उनको थोड़ा रेस्ट खुद को देना चाहिए। ”

ये भी पढ़े : Bengaluru कैसे करेगी कोलकाता के 200 रनो का पीछा, देखे पूरा हाईलाइट।

क्या किया था विराट कोहली ने ?

Sunil Gavaskar

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल खराब फॉर्म के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था। कोहली ने कई बार मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की थी और बताया था कि खराब फॉर्म के दौरान उनके साथ क्या गलत हुआ था। कोहली ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान बताया था- मैं निश्चित रूप से काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। यह सिर्फ काम के बोझ को लेकर नहीं था, बल्कि अन्य चीजें भी हो रही थीं, जिसने मुझे उस स्थिति में धकेल दिया था।

Youtube: हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लिखे और शेयर जरूर करे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here