लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत मिली और केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ अपना पुराना रिकॉर्ड बनाए रखा केकेआर के बल्लेबाजों ने इस कदर रॉयल चैलेंज Bengaluru के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया की गेंदबाज पानी मांगते दिखे पहले जैसन राय और फिर नीतीश राणा और वेंकटेश्वर ने मिलकर चिन्नास्वामी के छोटे ग्राउंड पर जमकर रन लुटाए।

कैसा रहा कोलकाता की बल्लेबाजी?

आईपीएल का 36 वा मुकाबला कोलकाता और Bengaluru के बीच Bengaluru के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में खेला गया । जहां अपने रिकॉर्ड के अनुरूप कोलकाता के बल्लेबाजों ने Bengaluru के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की । आपको बता दें कि मैच शुरू होने से पहले जब सिक्का उछला तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पक्ष में गिरा । जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जिसके बाद यह फैसला उनके ऊपर उल्टा पड़ता दिखा कोलकाता के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की इस कदर पिटाई की पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जगदीषण ने मिलकर 83 रन जोड़े लेकिन जगदीषण अपना ज्यादा इंपैक्ट नहीं दिखा सके और 29 गेंदों में चार चौकों के बदौलत 27 रन चढ़कर विजय कुमार का शिकार हुए जिसके बाद आए वेंकटेश अय्यर ने जेसन रॉय के साथ मिलकर कोलकाता की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और कुछ बेहतरीन रन जोड़े लेकिन इसी दौरान विजय कुमार के एक बेहतरीन योड़कर का सामना करने में जेसन रॉय असफल रहे और बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए आउट होने से पहले जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी।

Bengaluru

जिसमें उन्होंने चार चौके और 5 छक्के जड़े दोनों सेट बल्लेबाज के आउट होने के बाद क्रीज पर दोनों के बल्लेबाज थे वेंकटेश्वर और नीतीश लाना ऐसा लग रहा था कि यहां से बैंगलोर ने इस मैच पर पकड़ बना लिया है और यहां से कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जिस हिसाब से व्यंकटेश है यार और नीतीश का नाम बल्लेबाजी कर रहे थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो यह दोनों बल्लेबाज पवेलियन सेयरसेट होकर आए हैं और आज गेंदबाजों की जमकर शामत आई है पहले वेंकेटेशया ने गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए 24 गेंदों में इस तरह 30 रन जल्दी है जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाएं इस दौरान उनका दो कैच भी ड्रॉप हुआ दूसरी ओर से नीतीश राणा ने भी अपना जौहर दिखाया और 246 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 48 रन जड़े जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाएं लेकिन एक अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे नीतीश राणा का रथ हसारंगा ने रोका और उनको 48 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसैल ने भी अपने पुराने साथियों के बड़ा ही बल्ला घुमाएं और जमकर रन बटोरे ।

ये भी पढ़े :
Pakistan के कप्तान बाबर आज़म ने धोनी के कीर्तिमान को किया ध्‍वस्‍त !

You tube:

हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लिखे और शेयर करना न भूले।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here