Pakistan के बाबर आज़म धीरे धीरे रिकॉर्ड के बेताज बादशाह बनते जा रहे है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने बल्‍ले से कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले बाबर ने कप्‍तानी में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की।

धोनी का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?

Pakistan के कप्तान बाबर आजम ने भारत के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिस पर फैंस का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान गया। बाबर आजम के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 42वीं जीत हासिल की। बाबर ने अब तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्‍तानी की, जिसमें 42 जीत हासिल की और 21 शिकस्‍त रही। 5 मैचों का नतीजा नहीं निकला।

बाबर आजम ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्‍तानी की। धोनी की कप्‍तानी में 41 जीत और 32 शिकस्‍त रही। एक मैच टाई और दो मैचों का परिणाम नहीं निकला। बाबर आजम अब दुनिया के सबसे सफल टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनने से केवल एक कदम दूर है।

खाश क्लब में शामिल हुए बाबर।

Pakistan के कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा जीत हासिल करने वाले कप्‍तानों के साथ संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन (42) और अफगानिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान असगर स्‍तानिकजाई (42) इस समय टॉप पर हैं। बाबर ने इन दोनों कप्‍तानों की बराबरी कर ली है। पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और खेलने है और ऐसे में बाबर आजम निश्चित ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज़ करने वाले कप्तान।

  • बाबर आजम – 42(pakistan)
  • इयोन मोर्गन – 42(england)
  • असगर स्‍तानिकजाई – 42(Afganisthan)
  • एमएस धोनी – 41(India)
  • आरोन फिंच – 40(Austrilia)
  • रोहित शर्मा – 39(India)

ये भी पढ़े:

Youtube:

हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लिखे और शेयर करना न भूले।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here