Mumbai Indians को मिली गुजरात से हार पर भड़के रोहित, इन खिलाड़ियों के सर पर फोरा ठीकरा!

0
1405
Mumbai Indians

आईपीएल 2023 के मंगलवार को हुए मुकाबले में Mumbai Indians और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। इस हार से Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखाई दिए।

हर के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ?

हार के बाद रोहित ने निराशा भरे शब्दों में कहा की “यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा खेल पर नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में कुछ रन भी गए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, आज हमारा आज नहीं था। कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक ​​कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।”

बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा।

गुजरात टाइटंस से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे Mumbai Indians के ओपनर सस्ते में आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा(2) जबकि ईशान किशन(13) रनों पर चलते बने। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन 33 रनों पर वह भी नूर अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम डेविड बिना खाता खोले जबकि तिलकवर्मा 2 रन बनाकर पवैलियन लौटे। सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर जमने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी 23 रनों पर नूर अहमद ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो भी 40 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

ये भी पढ़े :

Youtube :

  • rohit 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here