IND vs ENG Test Series: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, क्या होगी भारत की प्लेइंग 11

0
126

IND vs ENG Test Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद अब टेस्ट के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के सामने होंगी इस बार इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जानी है, जो जनवरी से लेकर मार्च तक खेली जाएगी इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है हालांकि पहले दो टेस्ट के लिए ही बीसीसीआई ने घोषणा की है, बाकी तीन मैचों के लिए बाद में की जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा यह मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा टीम इंडिया इसके लिए जल्द ही तैयारी शुरू कर देगी

हैदराबाद के बाद दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा टीम इंडिया तीसरा मैच राजकोट में खेलेगी यह 15 फरवरी से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा इस सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में आयोजित होगा यह 7 मार्च से खेला जाएगा इन सभी मुकाबलो की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होने वाली है जिसमें टॉस के लिए सिक्का 9:00 बजे उछाला जाएगा यानी कि यह टेस्ट सीरीज तो एक नया सवेरा लेकर आएगी जिसके लिए फैंस बेहद उत्साहित है

एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को 20 जनवरी को हैदराबाद में पहुंचने के लिए कहा गया है मैच से पहले चार दिनों का प्रैक्टिस सेशन होगा जो बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इंग्लैंड दुनिया की नंबर वन टीम मानी जाती है हालांकि पिछली बार जब वह भारत आई थी तब हमने उन्हें तीन एक से पटखनी दी थी फिर भी हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 131 मुकाबले खेले गए हैं इसमें से 50 मैच इंग्लिश टीम ने और 31 भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं वहीं 50 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं आया है यानी वे ड्रॉ पर खत्म हुए हैं जीत प्रतिशत की बात की जाए तो भारत के खिलाफ इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 61.72 का है, वहीं भारत का जीत प्रतिशत 38.27 का है .. इससे समझा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली

इसी कारण चुन चुन कर एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ियों का चयन इस सीरीज के लिए किया गया है अगर हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें रोहित और विराट कोहली के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है यशस्वी लय में हैं उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में अर्धशतक लगाया था अब वे टेस्ट की तैयारी करेंगे

तो केवल वही नहीं शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है जडेजा ने टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है वे बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और यहां काफी पसीना बहा रहे हैं वहां भारत के रविचंद्रन अश्विन भी हैं अश्विन और जडेजा दोनों ही अनुभवी हैं और कमाल का परफॉर्म कर चुके हैं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच होना है लिहाजा टीम इंडिया स्पिनर्स पर फोकस कर सकती है इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अब भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव भी हो चुका है जो हमें हैदराबाद के मैदान पर पहले टेस्ट मुकाबले में धमाल मचाते नजर आने वाली हैं

भारतीय टीम कि स्कवाड : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here