WTC

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी WTC के खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का ऐलान किया है। इस टीम में लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। रहाणे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विध्वंसक अंदाज में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी।

 

आपको बता दे की अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था। खराब प्रदर्शन की वजह से पहले उन्हें उपकप्तानी गंवानी पड़ी। बाद में उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। अब जब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया तो भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है।

किन किन खिलाडियों को मिला है मौका ?

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकत।

कब और कहाँ होना है मुक़ाबला ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का खिताबी मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। इंग्लैंड का ओवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए नूट्रल वेन्यू है।

ऑस्ट्रेलिया ने किन किन को खेलने का दिया है मौका?

पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श

ये भी पढ़े :

youtube:

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here