Gujarat से हारी Mumbai बदल गया पॉइंट्स टेबल का आंकड़ा , देखे कौनसी टीम जा रही है प्लेऑफ में

0
1435

Gujarat:करो या मरो मुकाबले में मुंबई को मिली हार के बाद एक बार फिर से अंक तालिका का समीकरण बदलता नजर आ रहा हैं, जहां एक ओर मुंबई के हार से उनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूटता नजर आ रहा है वही कई ऐसे टीम है जिनको इस हार से कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ आस जग गई होगी तो बताएंगे आपको की कि आज के हार के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का समीकरण तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ इस वीडियो में।

क्या है अंक तालिका का समीकरण।

  • बात अगर अंकतालिका की कड़े तो पिछले मूकाबले मे मिलि जीत के बाबजूद भी दसवें नंबर पर है दिल्ली ने 7 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ 10 में स्थान पर बने हुए हैं उनका नेट रन रेट -0.961 है

Gujarat

  • बात अंक तालिका पर नौवें स्थान की टीम की करें तो यहां सनराइजर्स हैदराबाद जमे हुए हैं और सात में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है और उनका नेट रन रेट -0.725 है आपको बता दें कि हैदराबाद अपना सातवां मुकाबला आज ही दिल्ली से हारी है जिसके बाद जहां दिल्ली को अंक तालिका पर अंको का मुनाफा होता दिख रहा है वही हैदराबाद मुश्किल में फंसती दिख रही है।

Gujarat

  • चेन्नई से मिली हार के बाद आठवें स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स का अंक तालिका पर महज 4 अंक है उन्होंने भी 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है बात अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के नेट रन रेट की करे तो उनका नेट रन रेट -0.186 है।

Gujarat

  • मुंबई को आज Gujarat से मिली हार के बाबजूद से उनको ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होता दिख रहा है और अभी भी वह अंक तालिका पर सातवें स्थान पर बने रहेंगे और अब उनका आंकड़ा 7 में से 3 जीत के साथ 6 अंकों का है और उनका नेट रन रेट-0.200 है।

Gujarat

  • अब बात कर लेते हैं छोटे आस्थान की तो यहां पिछले मुकाबले में मुंबई को खड़ा कर पंजाब किंग्स ने अपना जगह पक्का किया था आपको बता दें कि पंजाब ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 4 में जीत हासिल की है और इसी के साथ उनका अंकतालिका पर 8 अंक है अगर उनकी नेट रन रेट की बात करें तो उनका नेट रन रेट -0.162 है।

Gujarat

  • पांचवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी हुई है जिन्होंने पिछला मुकाबला यह सीजन गजब का फॉर्म में दिख रहे राजस्थान रॉयल्स को हराया है आपको बता दें कि आपको बता दें कि रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने अपने साथ मुकाबलों में से चार मुकाबलों को जीता है और 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है इनका नेट रन रेट -0.008 है।

Gujarat

  • वहीं बात करें टॉप 4 की तो Gujarat के इस जीत से लखनऊ को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे से चौथे पर आ गए हैं उनका आंकड़ा अंकतालिका पर 7 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक और इनका नेट रन रेट अभी भी +0.547 है।

 

  • वहीं राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर खिसक कर आ गए हैं उनका भी आंकड़ा 7 में से 4 जीत के साथ 8 अंकों का है और उनका नेट रन रेट+0.844 है।

 

  • वहीं Gujarat के इस जीत से अब गुजरात टाइटन साथ में से 5 मुकाबले जीत चुके हैं और उनका अंक तालिका में 10 अंक है और अब दूसरे स्थान पर आ चुके हैं और उनका नेट रन रेट +0.580 है

 

 

  • वही अंक तालिका पर सबसे ऊपर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स बनी हुई है चेन्नई में पिछला मुकाबला कोलकाता का ईडन गार्डन पर 49 रन के बड़े मार्जिन से हराया था और इस जीत के साथ है चेन्नई ने 7 में से पांच मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका के पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है वही चेन्नई के नेट रन रेट की बात करें तो इनका नेट रन रेट +0.662 है।

Gujarat

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here