IND VS NZ : सीरीज जीत के बाद बदल जाएगा भारत का प्लेइंग 11,इन बड़े खिलाड़ियों को रोहित करेंगे बाहर

0
1324

साल 2023 का दमदार आगाज करते हुए भारत ने अपनी जीत का रथ जारी रखा है श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में धूल चटाने के बाद रोहित की सेना ने न्यूजीलैंड का भी काम तमाम कर दिया है हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ब्लैककैप्स ने अच्छी फाइट जरूर दिखाई लेकिन रायपुर के नए नवेले मैदान पर भारतीय टीम ने अपना पूरा दबदबा बनाए रखा, और मेहमानों की अच्छी खातिरदारी करते हुए उन्हें एकतरफा अंदाज में रौंदकर सीरीज अपने गिरफ्त में कर लिया, मोहम्मद शमी ने आखिरकार अपने पुराने अंदाज में वापसी की और 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीत लिया तो वही सिराज की धार ने फिर से न्यूजीलैंड पर कहर बरपाया, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और वॉशिंग्टन सुन्दर सभी ने अपने हाथ साफ किए और न्यूजीलैंड की पूरी पारी को केवल 108 रनों पर ढेर किया.

तो वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ अर्धशतक ने ताबूत में आखिरी कील ठोका और मेन in ब्लू ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी हार थमाकर 2-0 से सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया, ऐसे में अब यहां से भारतीय टीम एक आखरी वार करके न्यूजीलैंड को नेस्तनाबूद करने की तैयारी में होगी आपको बता दें 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा..

यह वही स्टेडियम है जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, इंदौर का स्टेडियम और वहां की विकेट बल्लेबाजों के लिए एक स्वर्ग की तरह होता है जबकि कभी कबार गेंदबाजों के लिए यहां की विकेट कब्रगाह बन जाती है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के बल्लेबाजों से इस मुकाबले में ताबड़तोड़ रनों की बरसात की उम्मीद होगी.. वहीं पर सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया में भी कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है वही कुछ युवा नामों का साथ एक्सपेरिमेंट करने का सुनहरा मौका टीम इंडिया को मिल गया है..

ऐसे में अगर आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो इस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है काफी लंबे समय से यह नाम इंडियन ड्रेसिंग रूम के इर्द-गिर्द है लेकिन आज तक उन्हें कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन यहां सीरीज हारने का डर खत्म होने के बाद पाटीदार को भी अब डेब्यू कैप थमाई जा सकती है इसके अलावा अभी तक दो मुकाबलों में बेंच पर बैठे भारतीय टीम के स्पीडस्टर उमरान मलिक का जलवा होलकर स्टेडियम में देखने को मिल सकता है..

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम के दो सीनियर नाम विराट कोहली और मोहम्मद शामी को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है, चुकी टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से ही तय होनी है ऐसे में विराट और शमी का टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फ्रेश रहना काफी जरूरी होगा

तो ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्रिडिक्टेड प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो रोहित शर्मा के साथ Gill की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएगी, और जहां फिर से सभी की नजरें भारतीय कप्तान के ऊपर होगी पिछले मैच में शानदार 50 की पारी खेलने के बाद रोहित ने एक बड़ी पारी की उम्मीद जगा दी है दूसरी तरफ गिल का प्रचंड फॉर्म जारी है वही इसके बाद विराट की जगह डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार को तीन नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है आईपीएल हो गया डोमेस्टिक क्रिकेट पाटीदार ने इसी नंबर पर काफी तहलका मचाया है और अपने डेब्यू को भी यह खिलाड़ी यादगार बनाना चाहेगा.

वह इसके बाद इशान किशन विकेटकीपर की भूमिका में होंगे जबकि सूर्यकुमार यादव के लिए भी यह एक तरह से आखरी मौका साबित हो सकता है, क्योंकि श्रेयस अय्यर के वापस आते ही सूर्या को उनके लिए जगह बनानी पड़ेगी ऐसे में टीम में एक कंपटीशन को बरकरार रखने के लिए स्काई के पास अच्छा परफॉर्म करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है इसके बाद वर्क लोड मैनेजमेंट और हार्दिक पांड्या के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम देकर युवा शाहबाज अहमद के साथ टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में उतर सकती है जबकि वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहेंगे इसके अलावा शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी और बल्लेबाजी से यूटिलिटी देते नजर आएंगे जबकि अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज के साथ शमी की जगह umran मलिक को गेम time देने पर टीम मैनेजमेंट विचार कर सकती है जबकि कुलदीप यादव के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट का दारोमदार होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here