BCCI : सौरव गांगुली की हो गयी छुट्टी,वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी बना BCCI अध्यक्ष,नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

0
2228

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में हुआ है बड़ा बदलाव… सौरव गांगुली की हो गई है बीसीसीआई से छुट्टी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्टार ऑल राउंडर को अब थमा दी गई है बोर्ड की गद्दी… बीसीसीआई की एजीएम में लिया गया है यह बड़ा फैसला जहां बोर्ड अध्यक्ष से लेकर treasurer और ipl गवर्निंग council को मिला है नया चेयरमैन.. तो आखिर बीसीसीआई द्वारा गठित नई regime मे किसका हुआ है addition जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

तो जैसा कि पहले से आसार जताए जा रहे थे ठीक उसी तरह बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में फैसला लिया गया है मंगलवार 18 अक्टूबर को मुंबई में हुई बैठक के बाद इस बात पर अधिकारिक रूप से मुहर लग गई है कि सौरव गांगुली अब बीसीसीआई के प्रेसिडेंट नहीं रह गए हैं और उनकी सत्ता अब 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य और भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी के हाथों में चली गई… जिसके बाद binni बने हैं बीसीसीआई के नए बॉस और अब उनकी अध्यक्षता में आगे बोर्ड और भारतीय क्रिकेट की रूपरेखा तय की जाएगी…

आपको बता दें रोजर बिन्नी को मंगलवार को मुंबई के ताजमहल होटल में अपनी 91वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है… इसके अलावा मौजूदा रेजिमें में कई और बदलाव हुए हैं जहां पहले स्पोर्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल बीसीसीआई के ट्रेजरार के रूप में कार्यरत थे.. अब धूमल को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बागडोर सौंप दी गई है और वह बृजेश पटेल की जगह आईपीएल के नए चेयरमैन के रूप में यहां से कमान संभालते हुए नजर आएंगे वही जय शाह अपने सेक्रेटरी पद को बचाने में कामयाब हुए हैं इसके अलावा राजीव शुक्ला भी बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट की कुर्सी पर बने हुए हैं जबकि अरुण धूमल की जगह महाराष्ट्र बीजेपी के लीडर आशीष शेलार ने ली है और अब Shelaar महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में किसी भी पोस्ट को होल्ड नहीं करेंगे… वही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा के करीबी माने जाने वाले देवाजीत साइकिया ज्वाइंट सेक्रेट्री के रूप में जयेश जॉर्ज को रिप्लेस करेंगे…

इन सबके बीच सौरव गांगुली को एक और बड़ा झटका लगा है दरअसल जहां पहले या कहा जा रहा था कि दादा आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए बीसीसीआई के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब इस पद के लिए गांगुली नहीं बल्कि जय शाह बीसीसीआई का प्रतिनिधि बनकर आईसीसी के चेयरमैन के लिए चुनाव लड़ेंगे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here