T20 WORLD CUP : पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर,वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज़ को धूल चटा स्कॉटलैंड ने मचाई सनसनी

0
2214

T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक के बाद एक जारी है उलटफेर का दौर कल जहां एशियन चैंपियन श्रीलंका नामीबिया के आगे हुई थी ढेर तो आज दो बार के वर्ल्ड T20 चैंपियन साइड वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों थमा दी गई है करारी हार… जिसके बाद बड़ी तेजी से बदल रहा है T20 वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन का पूरा गणित… जहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के लिए आगे की राह हो चुकी है मुश्किल तो वही जिंबाब्वे स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर मानी जा रही टीमों के अगले दौर में प्रवेश करने का रास्ता हो गया है आसान… तो आखिर वर्ल्ड कप में 2 बड़े उलटफेर होने के बाद किस तरह से बदल गई है आईसीसी T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स की प्वाइंट्स टेबल जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

Image

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी सिर्फ 2 दिन ही बीते हैं, इन 2 दिनों पर दो बड़े उलटफेर इस टूर्नामेंट में देखने को मिल गया है… 16 को जहां नामीबिया ने श्रीलंका को हरा कर सभी को चौंका दिया था वही 17 तारीख दो बार की वर्ल्ड चैंपियंस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही… ब्लेरीव oval, Hobart में हुए दूसरे प्रैक्टिस मैच में Scotland की टीम भी कैरीबियन टीम पर भारी पड़ गई… कप्तान निकोलस पूरन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला अगर छोड़ दिया जाए तो कोई भी चीज वेस्टइंडीज के पक्ष में नहीं गई… Scotland के दोनों ओपनर munsey ने अकेले 66 नाबाद रन ठोक कैरिबियन टीम के परखच्चे उड़ा दिए… वही अंत में मैक्लॉयड के 14 में 23 ने स्कॉटिश टीम को 160 के score तक पहुंचा दिया…और 161 के जवाब में windij पूरी तरह बिखर गई… Kyle Mayers के 20 और जेसन होल्डर के 38 रनों को छोड़कर सारे flop हो गए, और कैरिबियन टीम 20 ओवर से पहले ही 118 रनों पर ढेर हो गई… जिसके बाद Scotland ने 2 बार के वर्ल्ड चैंपियंस को 42 रनों के बड़े अन्तर से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया है… और इस एक नतीजे ने वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफिकेशन में एक नया ट्विस्ट पैदा कर दिया है…

क्योंकि अगर एक नजर आईसीसी 2022 T20 वर्ल्ड कप मैं चल रही क्वालीफायर राउंड के पॉइंट टेबल पर डाले तो यहां आज ग्रुप बी में वेस्टइंडीज के हारने के बाद यह ग्रुप पूरी तरह से खुल गया है आपको बता दें फिलहाल ग्रुप बी से स्कॉटलैंड की टीम प्लस टू के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि एक बड़ा उलटफेर का शिकार होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम इस अंक तालिका में बिल्कुल निचले पायदान पर खिसक गई है वही दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को हराकर जिंबाब्वे अपना पहला मुकाबला जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है जबकि आयरलैंड 1 में से एक मुकाबला हार कर तीसरे पायदान पर खिसक गई है…

इसके अलावा अगर ग्रुप ए के अंक तालिका पर नजर डालें तो वहां कल नामीबिया की ऐतिहासिक जीत के बाद या टीम प्लस टू पॉइंट 75 के शानदार नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है वही नीदरलैंड्स ने भी यूएई को हराकर अपना पहला मुकाबला जीता है और यह टीम दूसरे पायदान पर बनी हुई है.. जबकि एशियन चैंपियंस श्रीलंका सरप्राइजिंगली इस ग्रुप में बिल्कुल चौथे और आखिरी पायदान पर नजर आ रही है… और अपना पहला मुकाबला हारने के बाद उनसे ऊपर यूएई की टीम मौजूद है…और ऐसे में अब श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों को मेन राउंड में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों ही मुकाबले जीतने जरूरी बन गए हैं.. क्योंकि अगर एक भी मुकाबले में 19, 20 हुई तो यह दोनों बड़ी टीमें वर्ल्ड कप से अभी ही बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here