IPL 2023 RCB Practice: चिन्नास्वामी में गरजा कोहली का बल्ला, बिग 3 ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, देखें वीडियो

0
1283

IPL 2023 RCB Practice Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिग 3 ने आईपीएल से पहले बल्ले का जोहर दिखाया है, जहाँ किंग कोहली ने चौके छक्कों की बरसात करते गेंदबाजों को खून के आंसू रुलाए. तो वही मैक्सवेल के साथ कप्तान डुप्लेसी की भी बल्लेबाजी देख हजारों फैंस की आंखे भी हैरान रह गई है. इन तीनों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के चारो तरफ इतने छक्के बरसाए कि फैन्स जहां झूमने पर मजबूर हुए वही नेट्स में गेंदबाजी कर रहे गेंदबाजों के पसीने तक छूट गए.

जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है आरसीबी वाहिद ऐसी टीम रही है जिसने भले ही अभी तक कोई टाइटल ना जीता हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ी है. करोड़ों फैंस इस टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान से लेकर दुनिया के हर कोने में मौजूद रहते हैं. अभी हाल ही में हुए आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम फैंस से भर गया था.

चूँकि आईपीएल के सोलवे सीजन की घड़ी नजदीक आ रही है, इसकी तैयारी में सभी 10 फ्रेंचाइजी लगी हुई है. चैंपियन बनने के लिए सभी एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए तैयार है. RCB भी इस बार केवल दिलों को नहीं बल्कि ट्रॉफी जीतने के लिए भी किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

लगातार 3 सालों से प्लेऑफ में पहुंचने वाली एकमात्र टीम आरसीबी इस बार एक कदम और तय करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. उनके सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं, इसी दौरान उनके प्रैक्टिस सेशन के वीडियो और फोटो भी जमकर वायरल हो रहे हैं.

पुराने अंदाज में नजर आए विराट कोहली

प्रैक्टिस सत्र में विराट कोहली से लेकर ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस आरसीबी के तीनों बड़े बल्लेबाजों ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है. विराट ने सिराज को अपने ट्रेड मार्क कवर ड्राइव लगाए और यही से इस बात का अंदाजा भी मिल गया है कि किंग कोहली इस बार काफी शानदार फॉर्म में है और बीते कुछ खराब सीजन को पीछे छोड़कर इस बार आईपीएल में विराट स्पेशल पारी फैंस का इंतजार कर रही है.

 

मैक्सवेल ने भी ठोके तूफानी छक्के

केवल विराट नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल से पहले अपने बल्ले का जौहर दिखाया है, उन्होंने एक के बाद एक तूफानी छक्के ठोक कर स्टेडियम में मौजूद फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया, और अपने ही अंदाज में विकेट के पीछे इनोवेटिव शॉट्स भी लगाए जिसमें स्कूप, स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स शामिल थे, हालांकि ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर अकेले मुकाबले को जिताकर ले जा सकते हैं लेकिन उनकी कंसिस्टेंसी पर एक बड़ा सवाल रहता है.

डुप्लेसी ने भी दिखाया जौहर

इन दोनों के अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी भी प्रैक्टिस के दौरान काफी आक्रामक मूड में नजर आए. उन्होंने भी नेट सेशन में बाउंड्रीज की बरसात की है और अच्छे फॉर्म मे होने के संकेत दिए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका T20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए डुप्लेसी ने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी भी की और कई मुकाबलों में मैच विनिंग पारियां भी खेली.

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस साल आरसीबी अपने टाइटल के सूखे को खत्म करने में कामयाब रह पाती है या फिर से फैन्स की उम्मीदें टूटती हुई नजर आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here