ICC Ranking: आईपीएल स्टार्स को ICC ने दिखाया आइना, Rankings में भारतीय खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका

0
1221

आईपीएल की चकाचौंध से गर्त में जाता भारतीय क्रिकेट। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टॉप-10 में नहीं मिली किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह।आर्थिक तंगी से जूझ रहे अफगानी खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला।

ICC Ranking: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संपन्न हुई T20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। ICC Mens T20I Bowler Ranking में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान छाए रहे।वह सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर टी-20 के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा को पीछे छोड़ा। वही भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप टेन में जगह नहीं बना सका।

 

पाकिस्तान के खिलाफ रहा था कातिलाना प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में राशिद खान ने पाक बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाई थी I उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा अब राशिद खान को मिला है। ताजा ICC Men’s T20I Bowler Ranking में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान के सिर पर नंबर वन टी-20 गेंदबाज का ताज सजा है। राशिद के अलावा उन्हीं के हमवतन गेंदबाज फजल फारूकी नंबर तीन के पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। फारूकी ने 1 लंबी छलांग लगाई। उन्हें 12 पायदान का फायदा हुआ है।

 

टॉप टेन में नहीं है कोई भारतीय गेंदबाज

मुजीब उर रहमान को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है। भारतीय फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप टेन में जगह नहीं बना सका।बाएं हाथ के उभरते हुए गेंदबाज अर्शदीप सिंह 14वें स्थान पर हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान टी20I ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

कप्तान रोहित को हुआ है फायदा

बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान काबिज हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या दूसरे स्थान पर हैं। वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा आठवें स्थान पर काबिज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here