WTC POINTS TABLE : आश्विन-अय्यर ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत,किया सूपड़ा साफ़ अब WTC फाइनल पक्का!

0
1915

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, हालांकि एक समय ढाका टेस्ट मैच की चौथी पारी में 145 का पीछा करते हुए टीम इंडिया के पसीने छुट गए थे.

केवल 74 रनों पर भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे और तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लड़ाई में टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतरने की कगार पर थी लेकिन श्रेयस अय्यर के कमाल और रवि अश्विन की सूझबूझ से भारत ने ना केवल बांग्लादेश में पहली बार टेस्ट मैच हार का खतरा टाला और अपने आप को इस शर्मिंदगी से बचाया बल्कि इस जीत के चलते टीम इंडिया WTC की दौड़ में अभी भी बरकरार है..

बांग्लादेश में 20 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विनिंग परसेंटेज में बढ़ोतरी की है, भारतीय टीम ने अपने इस WTC साइकल में कुल 14 मुकाबले खेलकर 92 अंक बटोरे हैं, और टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज बढ़कर अब 58.93 का हो चुका है. जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और भी पुख्ता कर ली है.

अगर मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया 120 अंक और 96. 92 के विनिंग परसेंटेज के साथ टॉप पर बरकरार है जबकि भारत इसके बाद दूसरे नंबर पर बनी हुई है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है जिसमें कंगारू 1-0 से आगे हैं.

ऐसे में अगर बचे हुए 2 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत अर्जित करके ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, ऐसे में यहां से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज सबसे अहम बन जाएगी.अपने घर पर अगर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 के अंतर से हराया तो ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ टीम इंडिया भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका फिलहाल 72 अंक और 54 दशमलव 55 के विनिंग परसेंटेज के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर खड़ी है, लेकिन उन्हें फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए 2 मुकाबले जीतने होंगे जो इतना आसान नहीं रहेगा इसके अलावा श्रीलंका 64 अंक और 53 दशमलव 33 के विनिंग परसेंटेज के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है और फाइनल की रेस में बना हुआ है लेकिन उनकी आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में होनी है जो श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा.

ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान रहेगा और इन्हीं में से कोई दो टीमों के बीच यहां से फाइनल होने की पूरी संभावना बन गई है.हालांकि इंग्लैंड ने अभी पाकिस्तान में 3-0 से श्रृंखला जीतकर पांचवें पायदान पर छलांग जरूर लगाई है लेकिन उनके फाइनल में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है जबकि इसके बाद वेस्टइंडीज छठवे, पाकिस्तान सातवें न्यूजीलैंड आठवें और बांग्लादेश सबसे आखरी पायदान पर है और यह सभी टीमें फाइनल की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here