Labuschagne sleeping: भारत वर्तमान में लंदन में द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चल रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है । ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन भारत पर हावी होने में सफल रही। सबसे पहले, उन्होंने पहली पारी में कुल 469 रन बनाए, जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने खेल के दूसरे दिन अपने अद्भुत प्रदर्शन से सबको हैरान कर रख दिया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद खेल के तीसरे दिन, भारत ने अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बल्लेबाजी के रूप में वापसी की झलक दिखाई।

इस बीच, चल रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के तीसरे दिन के दौरान एक हैरान करने वाली घटना हुई। यह भारत के ऑल आउट होने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बल्लेबाजी करने आने के बाद हुआ। टीम इंडिया के लिए जहाँ मोहम्मद सिराज ने जल्दी विकेट लेने में कामयाबी दर्ज़ की वहीँ पिछले इनिंग में विकेट लेने में असफल रहे वाले उमेश ने उनका बखूबी साथ दिया और दूसरा विकेट निकल कर भारत को मैच में वापस लेन की कोशिश की।

सोते नजर आये Marnus Labuschagne.

जब डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू करने के लिए मैदान में आए तो Marnus Labuschagne, जो बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले अगले बल्लेबाज थे, सोते हुए पकड़े गए और यह WTC फाइनल 2023 की सबसे प्रफुल्लित करने वाली घटनाओं में से एक थी। लेबुस्चगने ड्रेसिंग रूम में अपने पैड के साथ तैयार थे, लेकिन उन्होंने द ओवल में पवेलियन में एक कुर्सी पर बैठकर कुछ आंखें बंद करने का फैसला किया। जैसे ही उन्होंने कुर्सी पर बैठ कर आँख बंद किये वैसे ही उनको नींद आ गयी और वो सो गए लेकिन जैसे ही वो सोये वैसे ही उनके इस नींद में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खलल दाल दी और वार्नर को आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया । वॉर्नर के आउट होते ही कैमरों ने मारनस लबसचगने को झपकी लेते हुए दिखाया। जहाँ जैसे ही वार्नर आउट हुए मैदान में शोर हुई और इस शोर से यह खिलाडी घबड़ा गया और जल्दी से अपनी नींद से जाग कर क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए दौड़ पड़े और जैसे ही वो मैदान पर आये उन्होंने आते ही अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और खबर लिखे जाने तक अपने टीम के 91 गेंदों में 35 रन बना ली थी।

देखे वीडियो:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here