Jadeja Wicket: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार बैक फुट पर जा रही भारतीय टीम को दूसरी पारी में एक बार फिर से इस मुकाबले में वापस आने का मिला मौका। पहले अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने की लाजवाब बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में दिखा रविंद्र जडेजा का एक बार फिर दिखा जलवा, उन्होंने पहले इनिंग में खतरनाक साबित हुए स्मिथ और फिर लाबुसेन को चलता किया।

ऐसे तोड़ी Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया की कमर।

लगातार मुक़ाबले में पीछे चल रहे भारतीय टीम को वापस लेन के लिए Ravindra Jadeja ने ठान ली है यही कारन है की रविंदर जडेजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले इनिंग में 48 रनो की पारी खेली फिर उन्होंने ने लगातार दूसरी इनिंग में पिटाई खा रहे गेंदबाजों को कवर करते हुए लगातार दो विकेट झटके और ये शाबित किया की क्यों वो दुनिये के सबसे बेहतरीन आल राउंडर है। उन्होंने अपने लाजबाब गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले स्टीव स्मिथ को चलता किया और फिर उन्होंने ट्रेविस हेड को भी बहुत जल्द बहार का राष्ट दिखाया। अगर आपको याद न हो तो आपको बता दे की इन्ही दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुक़ाबले के पहले दिन मैच में एक मजबूत स्थिति में ला कर खरा कर दिया था और दोनों ने ही पहले इनिंग में अपना शतक भी लगाया था। ट्राविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अकेले बुते पहले इनिंग मे ऑस्ट्रेलिया को 200 से अधिक राण बना कर दिया था।

क्या भारत यहाँ से जीतने में कामयाब हो पायेगी ?

गौरतलब हो की लगातार मुक़ाबले में पिछड़ रहे भारतीय टीम को अब यह उम्मीद हो गयी है की वो इस मुक़ाबले को जीत पाने में कामयाब हो जायेंगे आपको बता दे की खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर 300 रनो का लीड ले लिया है और उनके चार विकेट भी गिर चुके है ऐसे में अगर 100 रनो के भीतर भारत ऑस्ट्रालिए को आल आउट कर देता है तो फिर इस मुक़ाबले में भारत जीतने में कामयाब हो सकता है।

ये भी पढ़े: Labuschagne sleeping: ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे Marnus Labuschagne, देख हैरान रह गए रोहित और कोहली, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here