Last over thriller: अंतिम गेंद पर जीता पंजाब, ऐसे हराया चेन्नई को आखरी ओवर में, जाने यहाँ

0
436

कान्वे 93 रनों की जबरदस्त पारी के ऊपर भारी पड़ी लिविंग स्टोन की छोटी परी।आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर सिकंदर राजा ने दिलाई पंजाब को जीत।एक बार फिर अपने बल्लेबाजों के दम पर जीता पंजाब।पंजाब के जीत के हीरो रहे लियम लिविंगस्टोन अपनी जबरदस्त पारी के बदौलत दिलाया पंजाब को जीत।

कैसी रही चेन्नई की पहली इनिंग ?

दोस्तों चेन्नई के गढ़ में चल रहे पंजाब और चेन्नई के मुकाबले में जब सिक्का उछला तो एक बार फिर धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसको उनके ओपनर्स सही साबित करके दिखाया जाए अपनी तूफानी पारी से कन्वे ने तोड़ी पंजाब की कमर वही ऋतुराज गायकवाड ने भी जबरदस्त पारी खेलते हुए सबको किया भौचक्का आपको बता दें कि चेन्नई के तरफ से पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने 37 रनों का योगदान दिया लेकिन 10 ओवर की चौथी गेंद पर सिकंदर राजा ने उनको स्टंप करवा कर वापस पवेलियन भेजा जिसके बाद आए शिवम दुबे ने तेज तरार पारी खेलते हुए चेन्नई को अच्छी स्थिति में आपको बता दें कि इन तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर 10 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 90 रन लगा दिए थे और विकेट बस एक ही गिरी थी जिसके बाद धोनी ने अपने कप्तानी का करिश्मा दिखाते हुए पंजाब के कप्तान से लेकर मैनेजमेंट तक सबको भौचक्का कर दिया आपको बता दें कि जैसे ही शिवम दुबे का विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया वैसे ही सब को लग रहा था कि हमेशा की तरह इस बार भी बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे ही आएंगे मगर धोनी ने मोहन अली को बल्लेबाजी पर भेजा और मोईन अली के आउट होने के बाद उन्होंने जडेजा को बल्लेबाजी पर भेज दिया जिससे कि रहाणे को आज बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला और यह देख पंजाब के कप्तान एकदम से अचंभित रह गए आपको बता देगी पंजाब के कप्तान के मुताबिक उनके मुताबिक उनके लिए सबसे बड़ा खतरा अजिंक्य रहाणे ही था लेकिन इसके बावजूद भी चेन्नई में 200 का आंकड़ा पूरा कर लिया आपको पता है कि इस 200 में कन्वे ने जबरदस्त 52 गेंदों पर जबरदस्त 92 रन की पारी खेली वही आखिरी के कुछ गेंदों के लिए उनको धोनी का साथ मिला धोनी आखिरी ओवर में जडेजा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने 4 गेंदों में 2 चौकों के बदौलत 13 रन बनाए और पंजाब को 201 रनों का लफ्ज़ देने में सफल रहे।
वही बात अगर पंजाबी गेंदबाजी की करतूत पंजाब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सैम करन राहुल चाहर और सिकंदर रजा ने 1 विकेट लेकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कैसी रहा पंजाब का रन चसे?

201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के खेल की शुरुआत ठीक ठाक रही और पहले विकेट के लिए शिखर धवन और प्रवेश सिमरन सिंह में 50 रन लेकिन आज अच्छे टच में दिख रहे शिखर धवन मैं अपना बिगर तुषार देशपांडे को देकर पवेलियन का रास्ता नापा आपको बता दें कि शिखर धवन ने 15 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्कों की बदौलत 28 रन जोड़े वहीं प्रभ्सिमरन सिंह ने आज अच्छी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 42 रन बनाए उन्होंने इस बारे में 4 चौके और 2 छक्के लगाएं इसके बाद पिछले मैच के स्टार बल्लेबाज रहे अथर्व बल्लेबाजी करने के लिए आए मगर उन्होंने आज कुछ खासा प्रभावित नहीं किया और रविंद्र जडेजा का शिकार हुए आउट होने से पहले उन्होंने 17 गेंद खेली थी जिसमें मात्र 13 रन बनाने में सफल हो पाए थे यहां से जब ऐसा लग रहा था कि चेन्नई को एक आरामदायक जीत मिल जाएगी तभी लियम लिविंगस्टोन सैम करन ने मिलकर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को थोड़े देर के लिए बैकफुट पर धकेला आपको बता दें कि लायन लिविंगस्टोन में 24 गेंदों पर अंधाधुन बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 चौके और 4 छक्के जड़े वही सैम करन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौके और 1 छक्के शामिल है लेकिन जैसे ही लियम लिविंगस्टोन को तुषार देशपांडे ने ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच करवाकर वापस पवेलियन भेजा वैसे ही अगले ही ओवर में सैम करन भि पवेलियन के तरफ जाते दिखे उनको महेश पथिराना ने एक जबरदस्ती और कर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा जिसके बाद आए जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने पंजाब को जीत की तरह बढ़ाने का पूरा प्रयास किया और कुछ अच्छे शॉट्स से चेन्नई को प्रेशर में डाला आपको बता दें कि इन दोनों के बल्लेबाजी के वजह से ही पंजाब को जीतने के लिए आखिरी के 2 ओवरों में 22 रनों की आवश्यकता थी।

कैसा रहा पंजाब का आखरी 2 ओवर?

19वां ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे के पहले गेंद पर जितेश शर्मा ने चौका जड़कर चेन्नई को प्रेशर में डाल दिया जिसके बाद धोनी ने खुद आकर तुषार देशपांडे को कुछ सलाह दी इसके बाद अगले गेंद पर रितेश ने थर्ड मैन के तरफ एक शानदार शॉट खेला मगर उस पर उनको सिर्फ 2 रन मिले अगला गेंद तुषार देशपांडे ने वाइड डाल दिया जिसके बाद 10 गेंदों पर 15 रनों की आवश्यकता थी जिसके बाद तुषार देशपांडे ने तीसरा गेंद डॉट डाला तुषार देशपांडे के चौथे गेंद पर जितेश शर्मा ने एक जबरदस्त शार्ट के लाल लेखन उनको शेख रशीद ने सीमा रेखा पर जबरदस्त कैच पकड़कर का रास्ता दिखाया जिसके बाद आए सिकंदर राजा ने ओवर के पांचवे गेंद और अपने पहले ही गेंद पर चौका जड़ दिया जिसके बाद अब 7 गेंदों पर 10 रनों की आवश्यकता थी लेकिन ओवर का आखरी बॉल डालने आए तुषार देशपांडे ने एक बार फिर से वाइट फेंक दिया जिससे कि अभी भी 7 गेंदों में 10 रनों की आवश्यकता थी और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर सिकंदर रजा ने पंजाब को जीत दिलाने के लिए आखिरी ओवर में मात्र 9 रन बचाए।

देखे वीडियो:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here