Last over thriller: 6 गेंदों में चाहिए थे 17 रन, टीम डेविड ने दिलाया मुंबई इंडियंस को जीत, देखे वीडियो

0
422

आखिरी के 12 गेंदों में चाहिए थे 32 रन फिर टीम डेविड और तिलक वर्मा ने किया कुछ अच्छा उड़ गए राजस्थान के दोष।आखिरी ओवर जेसन होल्डर से करवाना पड़ा राजस्थान रॉयल्स को महंगा।जेसन होल्डर के पहले ही 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ टीम डेबिट ने दिलाया मुंबई को जीत।आपको बताते हैं कैसे आखिरी ओवर में जीती मुंबई।

कैसे बना मुंबई के पक्ष में यह मुक़ाबला?

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत तो खराब रही लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को जीत के बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया था लेकिन ट्रेंट बौल्ट की एक अच्छी गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और वापस पवेलियन चले गए जिसके बाद आखिरी के 12 गेंदों में मुंबई को जीतने के लिए जरूरत थी 32 रनों की और क्रीज पर मौजूद थे डेविड और तिलक वर्मा दोनों ने मिलकर आखिरी के 2 ओवर में इस कदर राजस्थान के गेंदबाजों को लूटा, जिससे मुंबई की जीत सुनिश्चित हो गई।

मुंबई के इनिंग का 19वा ओवर 

12 गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 32 रनों की आवश्यकता थी 19वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा ने अपने पहले ही गेंद पर तिलक वर्मा को छकाया जिसके वजह से तिलक वर्मा महज 1 रन लेने में सफल हो पाए जिसकी वजह से टीम डेविड एक बार फिर से क्रीज पर आ चुके थे और टीम डेविड ने संदीप शर्मा के दूसरे गेंद पर लाजवाब छक्का जड़ा जिसकी वजह से संदीप शर्मा दवाब में दिखे और तीसरा गेंद उन्होंने वाइड डाल दिया जिसके बाद अगले 2 गेंदों पर मुंबई के बल्लेबाज सिर्फ दो सिंगल निकालने में कामयाब हो पाए लेकिन जैसे ही टीम डेविड एक बार फिर बल्लेबाजी पर आए वैसे ही उन्होंने संदीप शर्मा के बेहतरीन गेंद बाढ़ एक लाजवाब शॉट खेलते हुए उस गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा और चौका बटोरा जिसके बाद आखिरी गेंद पर टीम डेविड ने एक सिंगल लेकर अगले ओवर में भी स्ट्राइक अपने पास रखा।

मुंबई के इनिंग का 19वा ओवर।

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 15 रनों की आवश्यकता थी और राजस्थान के पास कोई ऑप्शन ना होने के वजह से संजू सैमसन ने आखिरी ओवर जेसन होल्डर को दिया जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसको राजस्थान जल्दी से जल्दी भूलना चाहेगि, जैसे ही जेसन होल्डर ने अपना पहला गेंद डाला है टीम डेविड ने उनके इस गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा और छक्का बटोरा अगला गेंद लेकर आए होल्डर के गेंद को टीम डेविड ने फिर बाउंड्री के बाहर भेजा वही अब आखरी थे 4 गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी और तीसरी गेंद में जैसे ही जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए उन्होंने इस गेंद को लो फुलटोस रखने का प्रयास किया मगर टीम डेविड ने इस लो फुलटोस को भी छक्का जर मुंबई को जीत दिला दी।

देखे वीडियो:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here