NZ vs SL: एशिया के शेर, NZ में ढ़ेर, 119 गेंदों में ही हुआ श्रीलंका का सफाया

0
1349

न्यूजीलैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम (NZ vs SL) का अब तक सभी मुकाबलों में हाल बेहाल रहा है. टेस्ट सीरीज 2-0 से हारने के बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने लंका दहन किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला गया जहां श्रीलंकाई कप्तान दासून शनका ने टॉस जीतने में कामयाबी हासिल की, और पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 50 से कम ओवरों के अंदर 274 रनों पर समेटा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई एलन ने अर्धशतकीय पारी खेल 51 रन जोड़, उनके अलावा रचीन रवींद्र ने 52 गेंदों पर 49, ग्लेन फिलिप्स ने 42 गेंदों पर 39 और डेरिल मिशेल 58 गेंदों पर 47 रन बनाने में कामयाब हुए इनके अलावा न्यूजीलैंड के बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए जहां मैट हेनरी का खाता नहीं खुला अंत में ब्लेयर टिकनर 6 रनों पर नाबाद लौटे.

उधर श्रीलंका की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने सर्वाधिक 4 खिलड़ियों का विकेट अपने नाम किया, जबकि कसुन रजिता और लहिरू कुमारा के हाथों दो-दो सफलताएं लगी, वही दिलशान मदुशंका और दसून शानका के खाते में एक-एक विकेट दर्ज हुई.

बल्लेबाजी में श्रीलंका ने टेंके घुटने

हालांकि अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद दूसरी पारी में श्रीलंका ने इस कदर घुटने टेक दिए. गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभा दिया, लेकिन श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई. 275 रनों का पीछा करने के दौरान श्रीलंका की पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

11 में से आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. श्रीलंका के लिए सिर्फ एंजेलो मैथ्यूज ने थोड़ी देर विकेट पर समय बिताया और 18 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज एक अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल सका. कीवी टीम ने श्रीलंका की पूरी पारी को केवल 19.5 ओवरों के अंदर 76 रनों पर ढेर कर दिया. और इस पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 198 रनों के बड़े अंतर से जीतकर इस दौरे पर श्रीलंका को लगातार तीसरी हार का स्वाद भी चखा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here