PAK VS ENG : भारत के लिए खतरे की घंटी, लौट आया बाबर,इंग्लैण्ड के खिलाफ शतक ठोंक मचाया ग़दर

0
2155

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही सात मैचों की टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में बाबर आजम ने ऐतिहासिक पारी खेलकर अपने साथी मोहम्मद रिजवान के साथ 200 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की है ।इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है लेकिन बाबर आजम ने आज मात्र 66 गेंदों पर ऐसी पारी खेली है जिसके दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी है।

आपको बता दें इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी-20 मैच में 200 रनों का विशाल लक्ष्य चेस करते हुए बाबर आजम ने एक शतकीय पारी खेल दी है.हालाकी बाबर आजम की शुरुआत काफी धीमी रही थी और उन्होंने अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर लगाया था लेकिन अर्थशतक पूरा करते ही बाबर आजम इंग्लैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़े और देखते ही देखते मात्र 66 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेल दी।5 छक्कों से सजी बाबर आजम की इस पारी में उन्होंने 11 चौके भी लगाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 166 से भी अधिक का रहा है ।उनके साथी मोहम्मद रिजवान ने भी 51 गेंदों पर 88 रन की पारी खेलकर कप्तान बाबर का बखूबी साथ निभाया।

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली 55 और Ducett 43 कि आतिशी पारियों की बदौलत 199 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था लेकिन बल्लेबाजी पर उतरे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बिना विकेट खोए 200 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया है ।इन दोनों बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here