RCB Playing 11: CSK के खिलाफ पहला मैच खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

0
181

RCB Playing 11 For IPL 2024 1st Match: आईपीएल 2024 में पहली भिड़ंत 22 मार्च, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी. फैंस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला देखने के लिए काफी बेताब दिख रहे हैं. पहले ही मुकाबले में धोनी और कोहली एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. लेकिन अब तक सिर्फ दिल जीतने वाली आरसीबी पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है. तो हम आपको बताएंगे कि चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में क्या हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन.

हर बार की तरह इस बार भी बैंगलोर पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और उसके लिए टीम पहले ही मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी. इसके लिए हमारी बताई हुई प्लेइंग इलेवन के साथ आरसीबी मैदान पर उतर सकती है.

ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर 

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की शुरुआत वही रिवायती अंदाज़ में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग के साथ हो सकती है. दोनों ही खिलाड़ी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने में अहम किरदार अदा करते हैं. फिर मुंबई से 17.5 करोड़ में ट्रेड किए जाने वाले स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर नंबर तीन पर दिख टॉप ऑर्डर पूरा कर सकते हैं.

इस तरह दिख सकता है मिडिल ऑर्डर 

फिर चोट के चलते पिछला सीज़न (IPL 2023) मिस करने वाले रजत पाटीदार नंबर चार पर उतर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. आईपीएल 2022 में पाटीदार ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन पर नंबर चार के लिए भरोसा जताया जा सकता है. फिर ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ग्लेन मैक्सवेल नंबर पांच पर नज़र आ सकते हैं. मैक्सवेल चंद गेंदें खेल मैच को पलटने की काबीलियत रखते हैं. फिर नंबर छह पर टीम के भरोसेमंद विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक नज़र आ सकते हैं. कार्तिक टीम के लिए फिनिशर के रूप में खेलते हैं.

ऐसा हो सकता है लोअर मिडिल ऑर्डर और बॉलिंग डिपार्टमेंट

लोअर मिडिर ऑर्डर में महिपाल लोमरोर नंबर 7 पर खेलते हुए दिख सकते हैं. हालांकि पिछला सीज़न लोमरोर के लिए कुछ खास नहीं गुज़रा था. उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए थे. हालांकि लोमरोर बड़े शाट्स खेलने की काबीलियत रखते हैं. लोमरोर राजस्थान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं.

फिर बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ के साथ हो सकती है. जोसेफ को आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 11.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि जोसेफ की जगह नंबर 8 पर न्यूज़ीलैंड के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन भी दिख सकते हैं. इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ विजय कुमार वैशाख नंबर 9 पर नज़र आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले ही सीज़न के ज़रिए आईपीएल डेब्यू किया था.

आगे बढ़ते हुए टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज नंबर 10 पर नज़र आ सकते हैं. पिछले सीज़न सिराज ने टीम के लिए 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे. इसके बाद 11वें नंबर पर यश दयाल या फिर आकाश दीप नज़र आ सके हैं.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ/लॉकी फर्ग्यूसन, विजय कुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और यश दयाल/आकाश दीप.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here