IND VS AFG : विराट के जानलेवा छक्के पर कप्तान रोहित की फटी रह गयीं आँखे

0
2351

भारतीय टीम के एशिया कप से बाहर होने के कारण भारतीय बल्लेबाज बेहद गुस्से में थे और उनसे गुस्से का सामना अफगानी गेंदबाजों को करना पड़ा जब मैदान में उतरते ही विराट कोहली ने अपने बल्ले का ऐसा परचम लहराया जिसके आगे हर एक अफगानी गेंदबाज बेबस दिखा तो वहीं दूसरी तरफ से बल्लेबाजी कर रहे राहुल ने अफगानी गेंदबाजों पर ऐसे तूफानी छक्के लगाए जो बरसों तक अफगानी गेंदबाज नहीं भूलने वाले हैं और पारी के पांचवें ओवर में विराट कोहली ने ऐसा कारनामा किया जिसे देख कर दुनिया का बडा से बड़ा टी-20 बल्लेबाज भी हैरान रह जाएगा .

अफगानिस्तान बना टॉस का बॉस 

भारत की तरफ से आज टॉस करने के लिए केएल राहुल मैदान पर आएं लेकिन टॉस अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया .

भारत की नई सलामी जोड़ी 

भारतीय टीम के नियमित ओपनर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आज मैदान पर एक नई ओपनिंग जोड़ी थी . भारतीय टीम के लिए इस पारी की शुरुआत केएल राहुल और विराट कोहली ने की .इन दोनों पर भारतीय टीम को एक सकारात्मक शुरुआत दिलाने का दबाव था

धीमी शुरुआत के बाद राहुल की खतरनाक बल्लेबाजी

पहले 2 ओवर दोनो अफगानी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा लेकिन तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए फारूकी की 2 गेंदों पर पहले तो राहुल और उसके बाद विराट कोहली ने बारी-बारी चौके जड़कर हाथ खोलने शुरू कर दिए . तीसरे ओवर में गेंदबाजी की कमान मुजीब उर रहमान के हाथों में थी लेकिन केएल राहुल ने मुजीब को एक तेजतर्रार चौका जड़कर उनके होश उड़ा दिए .अब राहुल अपनी आक्रामक फॉर्म में आ चुके थे पारी का पांचवा ओवर लेकर आए फारूकी की 2 गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर केएल राहुल ने फारूकी के पैरों तले जमीन खिसका दी .

विराट के छक्के पर रोहित ने किया ऐसा

दूसरी तरफ से विराट कोहली बल्लेबाजी में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए मुजीब उर रहमान के एक ओवर में उन्होंने ऐसा कारनामा किया जिसने मैदान में तहलका मचा दिया .मुजीब की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपने पसंदीदा शॉट से एक खतरनाक चौका जड़कर उस ओवर की शुरुआत की . पर विराट का विराट रूप तो अभी बाकी था मुजीब की अगली दो गेंदों पर पहले तो उन्होंने एक तेजतर्रार चौका जड़ा और उसकी अगली ही गेंद पर आगे निकलकर विकेट के बिल्कुल सामने एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया .विराट कोहली के छक्के ने भारतीय दर्शकों में जोश की लहर दौड़ा दी और उनके इस तूफानी छक्के के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से ही उनके लिए तालियां बजाते नजर आए .इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने 6 ओवर में 52 रन बना लिए थे .

विराट को मिला जीवनदान 

अगले ओवर में राहुल ने मोहम्मद नबी की गेंद पर एक तूफानी छक्का जड़ दिया .यह दोनों बल्लेबाज अफगानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े .पारी के सातवें ओवर में जब मोहब्बद नवी गेंदबाजी करने आए तब उनकी गेंद को विराट कोहली ने मैदान से बाहर मारना चाहा लेकिन उनका यह शॉट सीधे फील्डर के हाथों में जा रहा था , लेकिन बाउड्री पर खड़े इब्राहिम जादरान ने विराट कोहली का नासिर्फ आसान सा कैच छोड़ दिया बल्कि गेंद को भी बाउंड्री के बाहर जाने दिया जिससे विराट कोहली को एक नए जीवन दान के साथ-साथ एक छक्का भी मिल गया था .

विराट और राहुल के अर्धशतक 

देखते ही देखते पारी के 11 वे ओवर में विराट कोहली ने शानदार चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था .उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और दो खतरनाक छक्के जड़े थे .दूसरी तरफ से राहुल भी बेहद खौफनाक बल्लेबाजी कर रहे थे और अगले ओवर में ही मोहम्मद नबी की 2 गेंदों में दो शानदार चौके जड़कर एशिया कप का अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here