Yash Dhull: भारत को मिला दूसरा विराट, एशिया कप में अपने बल्लेबाजी के बदौलत दिलाई भारत को जीत

0
1660
Yash Dhull

Yash Dhull:  देश की क्रिकेटर की फैक्ट्री माने जाने वाली दिल्ली क्रिकेट बोर्ड ने भारत को एक और ऐसा बल्लेबाज दिया है जिसकी तुलना अब विराट कोहली से होनी शुरू हो गई है, जी हां आपको बता दे की हम बात कर रहे है भारत A की तरफ से कप्तानी करते हुए एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज यश धूल की जिन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप में अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

दिल्ली के तरफ से अपना डोमेस्टिक का कैरियर शुरू करने वाले Yash Dhull अपने बल्लेबाजी के बौदौलत उस मुकाम तक पहुंच चुके है की अब उनकी तुलना दिल्ली के ही ऐसे बल्लेबाज से होनी शुरू हो गई जो अपने बल्लेबाजी के बौदौलत रिकॉर्ड और रन दोनो की ही झड़ी लगता दिख जाता है और वो कोई और नहीं बल्कि हमारे चहेते विराट कोहली है जिनसे अब यश धूल की तुलना शुरू हो गई है और उनमें भी भविष्य का विराट कोहली देखा जाना शुरू हो गया है।

ऐसे में आइए बताते है आपको की अचानक से क्यों यश की तुलना विराट से की जानी शुरू हो गई है, गौरतलब हो की अभी इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हो रहा है जिसमे की आज का मुकाबला भारत और यूएई के दरमियान हो रहा था और तभी इस बल्लेबाज का तूफान देखने को मिला और इसी तूफान में भारत ने यूएई को उड़ा कर यह मुकाबला अपने नाम किया।

दरअसल, आपको बता दे की खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीता और कप्तान Yash Dhull ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने विपक्षी को मात्र 175 रनों पर रोकने में कामयाबी दर्ज की जिसके बाद ऐसा लग रहा था की भारत के ये युवा शेर बड़े आराम से यूएई का शिकार कर पाने में कामयाब हो जायेंगे मगर तभी यूएई ने वापस आक्रमण किया जिसमे भारत के 2 बल्लेबाज शिकार हुए और आउट होकर वापस पैवेलियन का रास्ता नापते नजर आए और तभी भारतीय शेर के मुखिया यश मैदान पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए और आते ही उन्होंने इस तरह से आक्रमण किया जिससे फिर यूएई वापस नजर उठा कर भारत को नही दिखा सका।

गौरतलब हो की भारत के तरफ से खेलते हुए भारतीय कप्तान ने अपने बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया और लाजवाब बल्लेबाजी के बदौलत उन्होंने अपना शतक जड़ा ऐसे में आपको बता दे की यश धूल ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 84 गेंदों में लाजवाब शतक जरा जिसमे उन्होंने लाजवाब 20 चौके जड़े और 1 छक्का जड़ा और यही सबसे बड़ा कारण उनकी तुलना भारत के दूसरे शेर विराट कोहली से हो रही है, ऐसे में आपको बता दे की इस शतक में जिस तरह से इस बल्लेबाज ने क्लास का प्रदर्शन किया और जहां युवा खिलाड़ी शतक में कई छक्के जड़ देते है वही इस बल्लेबाज ने क्लास के अलोंग द ग्राउंड शॉर्ट्स खेल कर शतक तक पहुंचने में कामयाब हुए जो की बहुत हद तक विराट कोहली के भी खेलने का स्टाइल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here