बांग्लादेश दौरे के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला,एक-साथ 3 दौरों का किया ऐलान,देखिये पूरा शेड्यूल

0
1850

साल 2022 अब अपने समाप्ति की तरफ है और यह साल इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए कोई खास खुशी नहीं दे पाया, भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत में मुकाबले तो काफी जीते लेकिन अंत आते-आते टीम इंडिया का ग्राफ नीचे से और निचले ही स्तर पर गिरता चला गया, एशिया कप में भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, t20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में बुरी तरह हार कर बाहर हुई और अब साल के आखिरी महीने में बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है.

ऐसे में रोहित ब्रिगेड के पास यहां से आगे चलते हुए सवाल काफी रह गए है और इसके जवाब तलाशने के लिए अब इंडियन टीम के पास ज्यादा समय नहीं रह गया है.साल 2023 नई चुनौती लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के सामने आ रही है जहां पर पूरे साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को भारत ने ही होस्ट करना है. बीसीसीआई भी इस बात को भलीभांति समझता है और 2022 की नाकामी को भूल कर एक सही ट्रैक पर लाने के लिए अभी से बोर्ड ने 2023 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

आपको बता दें नया साल आते ही बिना देर किए टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर लौटेगी, जहां सबसे पहले श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी.. अपने घर पर टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 T20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी और 3 जनवरी से इन मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी.. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा तो वहीं इसके थोड़ी दूर पर पुणे के एमसीए स्टेडियम में 5 जनवरी को दूसरा T20 मुकाबला होना है और फिर 7 जनवरी को राजकोट में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

जहां टी-20 मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस रहेगा तो वही इसके बाद 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है, किस तरह टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार के बाद वापसी करती है इसपर सभी की नजर होगी, आपको बता दें 10 जनवरी को गुवाहाटी 12 को कोलकाता और 15 को तिरुवनंतपुरम में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी.. और यहीं से वर्ल्ड कप 2023 का अकाउंट ऑन टीम इंडिया के लिए शुरू हो जाएगा.

श्रीलंका सीरीज खत्म करने के ठीक 3 दिन बाद न्यूज़ीलैंड भी भारत का इंतजार कर रहा होगा जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को हैदराबाद में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा इसके बाद 21 को रायपुर और 24 को इंदौर में अगले 2 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद एक्शन T20 की ओर शिफ्ट होगा जहां 27 जनवरी को रांची में पहला T20 मुकाबला और फिर उसके बाद 29 को लखनऊ और 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलते नजर आएगी.यहां यह भी देखने वाली बात होगी कि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान क्या पूरी तरह से हार्दिक पांड्या को सौंपी जाती है या फिर कोई बदलाव वहां देखने को मिलता है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड की चुनौतियों से निपटने के बाद सबसे बड़ी और असल चुनौती भारतीय टीम के लिए अब आएगी, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी और बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को टक्कर देगी, दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में होगा जबकि 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में टेस्ट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा तो वही चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम होस्ट करेगा.

आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया अभी भी दौड़ में बनी हुई है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम होगा… अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर सीरीज में क्लीन स्वीप कर देती है तो टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो जाएगी वहीं पर ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी जहां पहला मुकाबला 17 को मुंबई में तो दूसरा 19 को vizag में और तीसरा 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी ज्यादा रोमांचक और दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट और वनडे दोनों ही मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इन तीन बड़ी चुनौतियों के बाद भारत में आईपीएल का सीजन शुरू हो जाएगा और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट का खुमार यहां से अगले 2 महीनों के लिए फैन्स के सर चढ़कर बोलेगा… आईपीएल के बाद से वर्ल्ड कप का सफर भारत के लिए एक ऐसा रास्ता होगा जहां पर एक्सपेरिमेंट को छोड़कर भारत को अपने एक स्क्वाड के साथ वर्ल्ड कप की तैयारियों को आखरी अंजाम देना होगा.. ऐसे में रास्ता मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं, अगर अपनी गलतियों को भूल कर रोहित ब्रिगेड नई तैयारी के साथ उतरती है तो अपने घर पर भारत अभी भी वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बन सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here