भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया अंग्रेजों पर पूरी तरीके से हावी है गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड को आसानी से शिकस्त दे सकता है लेकिन इसी मुकाबले में रोहित के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उनके चाहने वालों की जान हलक में आ गई।
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रवींद्र जडेजा की गेंद पर लियम लिविंगस्टोन ने एक बेहद खतरनाक कवर ड्राइव जिसे रोकने के प्रयास में रोहित शर्मा बुरी तरीके से चोटिल हो गए जिन्हें आपको बता दें कि रोहित का कंधा डिसलोकेट हो गया जैसा कि आप तस्वीरों में भी देख रहे होंगे रोहित बेहद तकलीफ में नजर आ रहे थे इसे देख फील्डिंग कर रहे विराट कोहली बेहद हैरान नजर आए और साथ ही रोहित के चोटिल होने पर बेहद दुखी भी थे हालांकि इसके बाद अच्छी बात यह रही कि रोहित फिर से ठीक होकर वापिस फिल्डिंग करते हुए दिखाई दिए जिसे देख स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों के जान में जान आई।

बताते चलें की खबर लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने 189 रनों पर ही इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी जहां भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट यूज़वेंद्र चहल ने लिए थे जिन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया वही दो विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए एक विकेट मोहम्मद शमी ने भी हासिल किया था।