मैच के बाद विराट को लगा झटका, बीसीसीआई ने लगाय जुर्माना

0
1902

शिवम दुबे का विकेट सेलिब्रेट करना पड़ा विराट कोहली को महंगा बीसीसीआई ने लगाया इतने रुपए का जुर्माना। विराट के लिए रहा सोमवार का दिन सबसे ज्यादा भारी पहले हारी उनकी टीम फिर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना।

बीसीसीआई ने क्या एक्शन लिया।

दरअसल बात ऐसा है कि जब मैच की पहली पारी चल रही थी और सीएसके के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे   तब आरसीबी की टीम प्रेशर में थी और सारे खिलाड़ियों का भी मनोबल गिरा हुआ था जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि सीएसके के सारे बल्लेबाज आरसीबी की गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे और इसमें सबसे प्राथमिकता से जो बल्लेबाज धुलाई कर रहे थे उनका नाम था शिवम दुबे और डेविन कौनबे दोनों के बल्ले से रन बन नहीं थे वह रहे थे ऐसे में जब शिवम दुबे का विकेट गिरा तो विराट कोहली अपने चित परिचित अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए सेलिब्रेट करने के दौरान ही विराट कोहली ने कुछ ऐसा कह दिया कि उन पर बीसीसीआई का चाबुक चल गया दरअसल हुआ कुछ ऐसा है कि लगातार मैचों में हो रहे अपशब्दों का उपयोग को लेकर बीसीसीआई अब सख्त हो चली है ऐसे में जब आज मैच के दौरान शिवम दुबे के रुप में सीएसके का विकेट गिरा तो बाउंड्री पर विराट कोहली सेलिब्रेट कर रहे थे और उनके भी मुंह से कुछ अपशब्द निकले जिस पर बीसीसीआई की नजर पड़ी और उन्होंने इस पर एक्शन भी लिया।एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने विराट कोहली को एक नोटिस थमाया है जिसमें यह लिखा है कि आपको शिवम दुबे के विकेट के दौरान किए गए सेलिब्रेशन में अप शब्द के इस्तेमाल के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया जा रहा है।

विराट का इतिहास।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोहली ने किसी विपक्षी खिलाड़ी के विकेट मिलने पर इस तरह का सेलिब्रेशन किया हो ऐसा पहले भी देखा गया है कि जब कोई अपोनेंट प्लेयर आउट होता है तो कोहली एक जबरदस्त सेलिब्रेशन करते है जिसमें कई बार उनके मुंह से अपशब्द भी निकलता है उनका एक अपशब्द जो कि सोशल मीडिया पर मशहूर है वह है बेनस्टोक जिसको लेकर कई बार विराट कोहली को ट्रोल भी किया जा चुका है मगर कोहली अपने सेलिब्रेशन के तरीके में कोई भी बदलाव लेकर नहीं आए हैं ऐसे में जब आज बीसीसीआई ने उनको जुर्माना किया तो एक बार फिर उनके सेलिब्रेशन करने के स्टाइल पर सवाल उठने लगा है। वही इसको लेकर फैंस के बीच में दो धारा बन चुका है जो इस फाइल का समर्थन कर रहे हैं वही दूसरा धड़ा वह है जो इस फाइन का विरोध करते नजर आ रहे हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कोहली अगले मैच से क्या इस तरह का सेलिब्रेशन करते हैं या फिर नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here