2023 वर्ल्ड कप में पंत की जगह ये 3 धाकड़ खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

0
272

बीते महीनों में सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पंत को टीम से बाहर करने की मांग तेज हो चुकी है और उधर पंत भी अपने बल्ले से जवाब देने में नाकाम रहे है.. ऊपर से जब उनसे कोई वाइट बॉल फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल karta है तो इस पर यह खिलाड़ी खुद ही बौखला उठता है और अजीबोगरीब बयान देता हुआ नजर आता है ऐसे में अगर ऋषभ पंत का बल्ला ऐसे ही खामोश चलता रहा तो 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उनके रिप्लेसमेंट के लिए Management को planning करनी होगी… वैसे फिलहाल परफॉर्मेंस और विकेट के पीछे की स्किल्स पर गौर करें तो मौजूदा समय में ऐसे तीन नाम हैं जो आने वाले समय में पंत की जगह टीम में फिट बैठ सकते हैं..

और इस लिस्ट में पहला नाम बिना किसी शक और शोभा के संजू सैमसन का आएगा, बीते 1 साल में ओडीआई क्रिकेट में संजू सैमसन का प्रदर्शन बाकी सभी सवालों के जवाब देता है, वनडे में 60 के ऊपर की एवरेज से इस खिलाड़ी ने रन बनाए हैं, इसके अलावा जो ऋषभ पंत के पास पावर गेम है उससे कहीं ज्यादा संजू Samson इस काम में महारत हासिल कर चुके हैं, और उनकी विकेटकीपिंग की काबिलियत भी किसी से छुपी नहीं है, 1 साल में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाना इसके अलावा अपने gun फील्डिंग से भारत के लिए अहम मौकों पर रन बचाकर टीम को जीत दिलाने हो संजू सैमसन हर लिहाज से ऋषभ पंत से आगे नजर आते हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट को अभी भी पंत में एक मैच विनर दिखता है, पर अगर टीम का मैच विनर अगले कुछ मौकों पर भी अपने नाम पर खरा नहीं उतरता है तो फिर बीसीसीआई से लेकर मैनेजमेंट के पास को बाहर करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा..

संजू सैमसन के अलावा ईशान किशन भी ऋषभ पंत को रिप्लेस करने के काफी करीब नज़र आते हैं, पंत और किशन दोनों ने एक साथ अंडर-19 में डेब्यू किया था हालांकि pant किशन से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल गए तो वही किशन को अपने मौके का इंतजार करना पड़ा लेकिन बाएं हाथ के खिलाड़ी के पास भी हर वो काबिलियत मौजूद है जो उन्हें टीम का मैच विनर बनाता है, इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी ईशान किशन दस्ताने सम्भाले najar आते हैं, ऐसे में अगर कभी पंत को रिप्लेस करने की जरूरत आई और टीम को तब एक ऐसे विकेटकीपर की जरूरत हो जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता हो तो उस मामले में ईशान किशन का नाम सबसे आगे होगा..

इसके अलावा इन सबसे अलग और एक out of the box सोच केएल राहुल से वनडे में विकेट कीपिंग कराने की भी हो सकती है, राहुल ने पहले भी वनडे में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और जरूरत पड़ने पर दस्ताने भी संभाले हैं.. ऐसे में अगर यहां से आगे चलते हुए ऋषभ पंत की फॉर्म नहीं सुधरती, तो Management और सिलेक्टर्स अपने पुराने एक्सपेरिमेंट पर वापस जा सकते हैं और एक बार फिर वनडे में केएल राहुल विकेट के पीछे से अपना रोल निभाते najar आ सकते हैं हालांकि फिलहाल के लिए इसके आसार कम नजर आ रहे हैं लेकिन अगर समय रहते चीजें नहीं सुधरती तो इस एक्सपेरिमेंट को ग्राउंड पर अंजाम भी देते टीम इंडिया नजर आ सकती है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here