6 मैच 807 रन,एवरेज 100.88 क्रिकेट की दुनिया का नया डॉन ब्रैडमैन,गेंदबाज़ों के लिए बना काल,VIDEO

0
1081

इंग्लैंड की टीम के महान बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स ने अपनी छोटी सी उम्र में कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

दरअसल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मुकाबले का पहला दिन समाप्त हो चुका है इस बीच इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खस्ता हालत को हैरी ब्रुक्स ने संभाल लिया. दरअसल 3 विकेट सस्ते में चले जाने के बाद हैरी ब्रुक्स ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपना शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया. आपको बता दे हैरी ब्रुक्स (Harry Brook) ने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण किया था. इसके बाद लगातार उनका खतरनाक प्रदर्शन देखने को मिला है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स ने अभी तक मात्र 6 मुकाबले खेले हैं. इन छह मुकाबलों के अंदर उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड को एक साथ तोड़ दिया है. दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स ने अभी तक 6 मैचों की 9 पारी में 809 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 100.87 की औसत से पांच अर्धशतक और 4 शतक लगाए. हैरी ब्रुक्स पहली 9 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले भारत के विनोद कांबली ने 9 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. दूसरी तरफ पहले 6 टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के बाद हैरी ब्रूक्स का नाम आ रहा है.

सुनील गावस्कर ने 912 और डॉन ब्रैडमैन ने 862 रन बनाए हैं. इसके अलावा हैरी ब्रुक्स ने 9 पारियों के अंदर 7 बार 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम हासिल किया है. हैरी ब्रुक्स ने टेस्ट में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगने लगा है कि हैरी बुक्स आने वाले समय में और भी ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here