6 6 6 T20 से पहले आयी संजू की तबाही टेस्ट में ठोंके 6 गेंदों में 26 रन

0
1714

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलकर श्रीलंकाई टीम को डरा दिया है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ कप्तानी पारी खेली.

दरअसल भारतीय सरजमीं पर इस समय रणजी टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन केरल की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. केरल की टीम की तरफ से संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली है. संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलकर श्रीलंका की टीम के सामने देहशत का माहौल बना दिया है.

इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. संजू सैमसन की टीम ने विरोधी टीम को मात्र 149 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद लीड बनाने के लिए केरला की टीम मैदान पर आई. जिसके बाद केरला की टीम की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने महत्वपूर्ण 46 रन की पारी खेली. संजू सैमसन ने 54 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर विरोधी टीम को हैरान कर दिया. संजू सैमसन की कप्तानी पारी में 3 खूबसूरत चौके और तीन गगनचुंबी छक्के मौजूद थे. इस बीच संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 86 का था.

हालांकि संजू सैमसं 46 रन बनाने के बाद अर्धशतक से चूक गए और गेंदबाज के द्वारा क्लीन बोल्ड हो गए. इसके दम पर केरल 311 रन बना पाया. इसके बाद छत्तीसगढ़ की टीम भी इसका पीछा करते हुए लीड बनाने में कामयाब रही. हालांकि संजू सैमसन ने महत्वपूर्ण कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम की इज्जत को बचाए रखा और लगातार विकेट गिरने वाले सिलसिले को रोक दिया. संजू की इस पारी को देखकर श्रीलंका की टीम सदमे में चली गई है. आपको बता दें संजू सैमसन की भारतीय T20 टीम में वापसी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत की जगह हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here