IND vs ENG : जानिए क्यों अश्विन के वजह से अंपायरों ने टीम इंडिया पर लगाया 5 रनों का जुर्माना, हुआ तगड़ा ड्रामा, आप भी देखें !

0
577

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा था पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 86 ओवर में 326 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी 131 रनों की खोली तो वही सरफराज खान ने 66 गेंद में एक गगनचुंबी छक्के और 9 चौक की मदद से 62 रन बनाए और उन्होंने अपने डेब्यू मैच मैं बेहतरीन प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया था

लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो एक बार फिर भारत के दो सेट बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव बहुत जल्द पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन के शुरुआत में ही दो झटका लगा गया फिर मैदान पर ध्रूव जुरेल और अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे. रवि चंदन आश्विन बार-बार पिच के बीच में भाग रहे थे ऐसे में अंपायर ने 102 में ओवर की तीसरी गेंद के बाद भी जब यह हरकत देखी तो उन्होंने टीम इंडिया पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी यह देखकर तो अश्विन के होस उड़ गए थे वह तो तुरंत दौडते हुए अंपायर के पास जाते हैं और उनका इसका कारण पूछते हैं अंपायर ने उनकी एक न सुनी इसके बाद तो अश्विन का गुस्सा देखने लायक था.

वह अंपायर की हरकत से बिल्कुल खुश नहीं थे उनके और अंपायर के बीच तगड़ी बहस हो जाती है यह लम्हा देखकर तो हर कोई हैरान रह गया था रोहित से लेकर द्रविड भी दंग थे कि आखिर कैसे भारत पर पेनल्टी लग गई. अश्विन के इस हरकत के कारण इंग्लैड टीम फ्री में मिले 5 रन से अपनी पारी की शुरुआत करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here