Arjun Tendulkar Practice : IPL 2024 के लिए तैयार है अर्जुन तेंदुलकर, यह VIDEO देख खौफ खाएंगे बल्लेबाज

0
329

आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियन्स (MI) पहली बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. हार्दिक की बॉलिंग यूनिट में युवा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी खास तैयारियां करके इस सीजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस लीग के पिछले सीजन में अपना डेब्यू करने वाले अर्जुन इस बार मैदान पर दिखाई देंगे तो वह पहले से और भी घातक गेंदबाज के रूप में नजर आएंगे. अर्जुन ने इस बार अपनी गति के साथ-साथ सटीक यॉर्कर पर भी काम किया है, जिसकी एक झलक मुंबई ने अपने टि्वटर हैंडल पर दिखाई है.

मुंबई इंडियन्स ने अपने नेट सेशन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में लेफ्टआर्म पेसर के सामने मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बैटिंग का अभ्यास करते दिख रहे हैं.

अर्जुन इस सीजन लगता है टीम को डेथ ओवर बॉलिंग में सपोर्ट करते दिखेंगे. हालांकि टीम के पास यहां जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडोर्फ, गैराल्ड कोइत्जे और दिलशान मदुशंका का विकल्प भी है. लेकिन अर्जुन भी इस कड़ी में तैयारियां कर रहे हैं. वह टो-क्रशिंग (पैर का अंगूठा तोड़ने वाली) घातक यॉर्कर सीख रहे हैं.

इसकी झलक उन्होंने ईशान किशन के सामने पेश की तो किशन भी यहां उनकी इन गेंदों को खेलने से चूक गए. एक मौके पर उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया, तो एक अन्य मौके पर वह अपने पैर बचाने के प्रयास में विकेट के सामने ही लड़खड़ाकर गिर गए. ईशान को देखकर अर्जुन भी कुछ चिंतित हुए थे और उनके मुंह से तुरंत ही उई निकल गई. लेकिन जब उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज को ठीकठाक खड़े देखा तो उनकी जान में जान आई.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एमआई ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘अर्जुन बस अर्जुन वाली चीजें कर रहा है.’ इसके साथ ही उसने धनुषबाण और आंख मारने वाले इमोजी भी साझा किए हैं. यानी यहां अर्जुन की तुलना महाभारत के अर्जुन से हो रही है, जो धनुष-बाण से निशाना लगाने में माहिर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here