Asia Cup 2023 के होस्टिंग को लेकर जिद्द पर अरे पाकिस्तान को लगा करारा झटका अब भारत के साथ यह तीन टीमें भी नहीं करेगी पाकिस्तान में होने वाले इस एशिया कप में शिरकत।

क्या है पूरा मामला?

जैसा कि हम सब जानते हैं की इस साल वर्ल्ड कप से पहले एशिया के दिग्गज टीमों के बीच 50 ओवरों वाला एशिया कप खेला जाना है जिसके मेजबानी इस बार के लिए पाकिस्तान को दी गई थी लेकिन जैसे ही यह खबर बीसीसीआई तक पहुंची वैसे ही भारत की यह क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में जाकर एशिया कप खेलने से बिल्कुल ही मना कर दिया इसके बाद हाथों से फिसलता मामला देख पाकिस्तान ने भारत को ध्यान में रखते हुए एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल की सुझाव दी जिसमें की बाकी सारी टीम में पाकिस्तान में एशिया कप खेलती नजर आती वहीं भारत अपना इस टूर्नामेंट का बाकी बचा मुकाबला या तो श्रीलंका या फिर यूएई में खेलते नजर आता ऐसे में एक बार फिर से बीसीसीआई में पाकिस्तान के इस सुझाव को भी ठुकराते हुए एक नया मॉडल Asia Cup के टीमों के साथ साझा किया जिसमें की उन्होंने पूरा एशिया कप पाकिस्तान की जगह श्रीलंका में करवाने का निर्णय लिया लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान ने बीसीसीआई को धमकी देते हुए कहा कि अगर बीसीसीआई अपनी टीम को एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं भेजता है तो ऐसे में पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत में नहीं जाएगा गौरतलब हो कि एशिया कप के चंद दिनों बाद ही सारी दुनिया की दिग्गज टी में भारत में होने वाली इस क्रिकेट के महाकुंभ में डुबकी लगाते नजर आने वाली है जिसका आयोजन अक्टूबर से लेकर नवंबर के महीने में किया जाना है लेकिन वर्ल्ड कप को लेकर लगातार पाकिस्तान के तरफ से मिल रहे धमकियों को नजर अंदाज करते हुए भारत अपने स्टैंड पर लगातार खड़ा नजर आ रहा है इसी करीब में भारत को एक बड़ी सफलता मिली है तो क्या है एशिया कप को लेकर भारत को मिली इस सफलता की पूरी खबर आई बताते हैं आगे आपको।

एशिया कप को लेकर यह है नया अपडेट।

आपको बताते कि अभी तक पूरे एशिया कप में एकलौती टीम भारत ही थी जो पाकिस्तान में होने वाले इस Asia Cup 2023 में शिरकत करने से मना कर रही थी और पाकिस्तान के द्वारा दिए जा रहे हाइब्रिड मॉडल के सुझाव को भी मानने से इंकार करती नजर आ रही थी लेकिन अब भारत को एशिया कप में खेलने वाले बाकी टीमों का भी साथ मिल गया है जी हां दोस्तों न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब भारत के साथ-साथ श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को सिरे से नकार दिया है ऐसे में एशिया कप की मेजबानी करने का पाकिस्तान का जो सपना था वह अब टूटता नजर आ रहा है दोस्तों मिल रही जानकारी के मुताबिक अब पाकिस्तान के पास सिर्फ दो ही विकल्प बचे हैं जिसमें से पहले विकल्प है कि पाकिस्तान एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो जाए और बीसीसीआई और एशिया क्रिकेट काउंसिल मिलकर एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के अलावा किसी और देश में करवाएं या फिर पाकिस्तान के साथ ही यह पूरा एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए ऐसे में दोस्तों अगर पाकिस्तान दोनों ही परिस्थितियों में से किसी भी परिस्थिति को सुनती है तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की ही हार मानी जाएगी।

ऐसे में दोस्तों कि यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि पाकिस्तान का यह जिद्दी ऊंट जो काफी हद तक अपनी बदनामी करवा चुका है वह एशिया कप को करवाने को लेकर किस करवट बैठता है खैर आगे जो भी हो वह तो समय ही बताया मगर एक बार फिर से भारत से टक्कर लेना पाकिस्तान के लिए काफी महंगा साबित होता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here