Asia cup 2023: एशिया कप जिसको लेकर हम सब काफी उत्साहित नजर आ रहे है उसी एशिया कप के खत्म होने के बाद आपके और हमारे कई चहेता खिलाड़ी खेलते नजर नही आने वाले ऐसे में आपको बता दे की इसका सबसे बड़ा कारण सीनियर खिलाड़ियों की ढलती उम्र और इससे उनके परफॉर्मेंस पर पड़ता असर है।

  • विराट कोहली

बात करे लिस्ट के सबसे पहले खिलाड़ी की तो ये कोई और नहीं बल्कि हम सबके चाहते खिलाड़ी कोहली है ऐसे में आपको बता दे की चूंकि भारतीय मैनेजमेंट टी 20 में उनकी जगह टीम में नही देख रही है और अगला एशिया कप अभी से 4 सालों के बाद खेला जाना है, ऐसे में 35 साल के हो चुके है और वर्ल्डकप खत्म होते होते 36 के हो जायेंगे ऐसे में अगले एशिया कप तक इनकी उम्र 40 साल हो जायेगी ऐसे में ढलती उमर के कारण उनको इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने ही पड़ जायेगी और अगले एशिया कप में खेला तो दूर उनका टीम के साथ स्क्वाड में भी होना मुश्किल ही लग रहा है।

  • रोहित शर्मा

इस लिस्ट के दूसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा है, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वर्तमान उम्र अभी 36 वर्ष है ऐसे में उनके ऊपर भी विराट की ही तरह उमर की पाबंदी अगले एशिया कप तक लग जायेगी ऐसे में उनका भी अगला एशिया कप खेलना मुश्किल है, और अगले साल होने वाले t 20 एशिया कप में वैसे भी वो नही खेलने वाले है क्यों की रोहित शर्मा भी भारतीय मैनेजमेंट के t 20 स्क्वाड में फिट नहीं बैठते है, ऐसे में रोहित की भी यह आखिरी एशिया कप होने वाली है।

  • रविचंद्रन अश्विन

विराट और रोहित के बाद आखरी एशिया कप के लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है ऐसे में आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की भी उम्र विराट कोहली और रोहित शर्मा की ही तरह अभी 37 वर्ष है ऐसे में कोई ताज्जुब की बात नहीं होने वाली है कि हम उनको बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते देख सकें ऐसे में आपको बता दें कि यह खिलाड़ी भी भारतीय टीम के T20 स्क्वाड में अब फिट नहीं बैठ रहा है ऐसे मे अगले 50 ओवर के एशिया कप में खेलना इस खिलाड़ी के लिए भी दुश्वार ही होने वाली है, ऐसे में हम अपने फिरकी के जादूगर को इस बार आखिरी दफा एशिया कप खेलते देखने वाले है।

  • मोहम्मद शमी

अश्विन के बाद इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी मोहम्मद शमी है आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की वर्तमान उम्र 33 साल है और शमी इसी एशिया कप के दौरान 34 के हो जायेंगे ऐसे में अगले 50 ओवर एशिया कप तक इनकी उम्र 38 साल की हो जायेगी ऐसे में तेज गेंदबाज के लिए इतने उम्र तक इंजरी से बच पाना मुश्किल हो होता है ऐसे में यह कहना की मोहम्मद शमी का यह एशिया कप आखिरी एशिया कप हो सकता है गलत नही होगा ऐसे में अगर आप ये सोच रहे है की अगले साल के t 20 एशिया कप में तो ये खेलेंगे ही तो आपको बता दे की यह खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम के नए सोच में फिट नहीं बैठता है।

  • सूर्यकुमार यादव

कुछ सीनियर खिलाड़ी के बाद इस लिस्ट में अगला नाम एक नए खिलाड़ी का है ऐसे में आपको बता दें कि इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव है जिनकी भी उम्र अभी 33 साल है और ये भी इसी एशिया कप के दौरान 34 साल के हो जाएंगे ऐसे में इनका भी अगला 50 ओवर का एशिया कप खेलना मुश्किल ही है ऐसे में आपको बता दें कि अभी यह T20 के फॉर्मेट में फिट बैठ रहे हैं इस कारण हमें यह खिलाड़ी आने वाले T20 एशिया कप में खेलता नजर आएगा मगर सूर्यकुमार यादव के लिए 50 ओवर के एशिया कप का यह आखिरी टूर्नामेंट साबित होने वाला है।

ये भी पढ़े: IND VS WI PLAYING 11: कप्तान रोहित की बड़ी क़ुरबानी गिल के साथ ओपनिंग करेंगे ऋतुराज गायकवाड? जानिए पूरा प्लेइंग XI

Asia cup 2023 Video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here