last over thriller: आखरी 2 गेंदों पर चाहिए थे 4 रन फिर हुआ कुछ ऐसा देख कर दंग रह गए सभी, देखें वीडियो

0
1821

आई पी एल 2023 में गुरुवार को पंजाब और गुजरात के बीच खेले गए मैच का नतीजा एक बाड़ फिर Last ओवर की आखिरी गेंद पर निकला।अनुभवी तेवतिया ने sam Curran के आखरी गेंद पर चौका मार कर गुजरात को दिलाई जीत।आखरी ओवर के रोमांच ने एक बार फिर दर्शकों को दांतों तले उंगली चब्बा दिया।हारने के बाबजूद भी मैच में पंजाब ने गुजरात को नाकों चने चब्बाए। Last ओवर में चाहिए थे 7 रन फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने बढ़ा दी दिल्लों की धड़कन, इस सीजन में हो रहे है लगातार धमाकेदार रोमांच से भरे मैच।तो क्या हुआ आखरी ओवर में बताएंगे आपको इसी लिए बने वीडियो के आखरी तक बने रहे हमारे साथ।

पहली गेंद।
आखरी ओवर करने आए थे सेम करने और उनके सामने थे डेविड मिलर करने यह गेंद आउटसाइड ऑफ पर शॉर्ट एंड फेका, मिलर ने अच्छा शॉर्ट खेला लेकिन गेंद कवर में खरे ऋषि धवन के हाथों में गई और रन लेने के दौरान बाल बाल बचे गिल इस एक रन के साथ अब गेंद बचे थे 5 और जीत को चाहिए थे 6 रन।

दुसरी गेंद।
Sam Curran ने डाला दूसरा गेंद और ये गेंद एकदम सटीक यॉर्कर और सामने थे गिल अभी तक हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने वाले गिल इस गेंद को बिलकुल नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन तब तक वो अपना पूरा काम कर चुके थे। इस गेंद पर गुजरात को एक भी रन नहीं मिल सका अभी भी जीत को चाहिए थे 6 रन और गेंद बचे थे मात्र 4, और क्रीच पर थे राहुल तेवतिया।

थिसरी गेंद।
अब sam Curran ने डाला थिसारा गेंद, इस गेंद की लेंथ थी मिडिल और लेग स्टंप पर लो फुल टॉस तेवतिया ने बल्ला चला तो था मगर वो बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और इस गेंद पर मिला सिर्फ 1 रन अब जीतने के लिए चाहिए थे 3 गेंदों पर पांच रन।

चौथी गेंद।
Sam Curran ने जब चौथा गेंद डाला तो उनका सामना करने सामने में थे डेविड मिलर लेकिन अच्छा यॉर्कर होने के वजह से मिलर कुछ खास नहीं कर सके और इस पर मात्र 1 रन मिले अब जीतने को चाहिए थे 2 गेंदों पर 4 रन, और क्रीच पर थे तेवतिया।

पांचवीं गेंद।
आपको बता दे की तेवतिया का ट्रैक रिकॉर्ड इस तरह के चैस में पंजाब के खिलब बहुत ही अच्छा है, उन्होंने इसको फिर से साबित किया और इस Last गेंद पर तेवतिया ने चित प्रचित अंदाज में घुटने पर जा कर स्कूप लगाया और इसी के साथ गुजरात ने 1 गेंद रहते ही मैच को जीत लिया और एक बार फिर साबित किया की क्यों गुजरात की टीम को आईपीएल का चैस मास्टर टीम कहा जाता है।

गुजरात ने बनाया रिकॉर्ड।

अंत में आपको बताते चले की गुजरात ने अभी तक 16 मैचों में 1 हार के साथ 15 बार सफल चैस किया है, और ये किसी भी टीम का सबसे जायदा बार चेस कर लगातार जीतने का रिकॉर्ड है, इससे जायदा बार किसी टीम ने लगातार चेस करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। शायद यह असर गैरी कर्स्टन का भी है क्यों की ऐसा माना जाता है की गैरी जिस भी टीम के कोच रहे है वो टीम अधिकतर चेस करने में ही विश्वास करते है। ऐसा ही कुछ इंडियन नेशनल टीम के साथ भी हो चुका है की जब गैरी कोच हुआ करते थे तो इंडियन टीम चेस करने में ही विश्वास किया करती थी।

देखे वीडियो:

ये भी पढ़े:

IPL 2023 Points Table: Gujrat के जीत के बाद दिल्ली का हुआ बुरा हाल, Rajsthan पहुंची टॉप पर

Youtube:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here