IPL 2023 Points Table: Gujrat के जीत के बाद दिल्ली का हुआ बुरा हाल, Rajsthan पहुंची टॉप पर

0
1813

आईपीएल के 16 वें संस्करण का शुरुआत हो चुका है और इसके एक हफ्ते भी पूरे हो चुके हैं अभी तक अट्ठारह मुकाबला खेला जा चुका है। जिसके बाद Points Table मैं भी काफी खलबली देखने को मिल रही है। 18 मुकाबलों के बाद राजस्थान सबसे ऊपर है वहीं दिल्ली के स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही और उन पर लीग के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराना शुरू हो चुका है। अगर वह अपने खेल में सुधार नहीं लाते और यहां से मुकाबलों को जीतना शुरू नहीं करते हैं तो उनका प्लेऑफ में जाना बहुत ही मुश्किल है।

पॉइंट्स Table का ताज़ा हाल।

Points Table की ताजा पोजीशन के लिए अभी तक लीग में जो हुआ उसकी बात करें तो राजस्थान और लखनऊ गजब के फॉर्म में दिख रहे हैं और वह अपने लगातार जीतते जा रहे हैं।वही बात अगर इनके पोजीशंस की करें तो जहां राजस्थान पहले कुछ स्थान पर है वहीं लखनऊ दूसरे स्थान पर। इन सब को टक्कर देते हुए पिछले बार के विजेता गुजराती भी चार में से तीन मैच जीतकर इनको पचारने में लगी है वही आईपीएल की फेवरेट टीम सीएसके 4 में से सिर्फ दो मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है जबकि किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अभी चौथे स्थान पर 4 अंकों के साथ बनी हुई है।

 

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को हरा दिया है। आपको बता दें कि गुरुवार को इस मुकाबले में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात को मिली इस जीत के बाद उनको 2 पॉइंट्स के मिले हैं। जिससे उनको पॉइंट्स टेबल पर एक पोजीशन का लाभ मिला है। वही पंजाब इस हार के बाद भी छठे स्थान पर बनी हुई है, हालांकि उनके नेट रन रेट में भारी गिरावट आया है। अगर उनकी टीम ऐसे ही लगातार हारते रहती हैं तो फिर उनका प्ले ऑफ नहीं जाना मुश्किल ही लग रहा है। ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली का भी है जो अभी तक 4 मुकाबले खेलने के बाद भी ना खाता नहीं खोल पाई है और चारों में से चारों मुकाबले हार कर पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे बनी हुई है।

ये भी पढ़े:

Hardik का DRS देख आई धोनी की याद, पंजाब के खिलाब लिया था निर्णय, देखे वीडियो

You tube:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here