Century:19 मुकाबलों बाद मिला आईपीएल का पहला शतक ब्रुक की बल्लेबाजी देख रहे सब दंग, देखे वीडियो

0
1828

19 मुक़ाबले के बाद फैन्स को आईपीएल का पहला शतक देखने को मिला। Srh जो अभी तक बुरे दौर से गुजर रही थी, उन्होंने दिया है ये Century । आपको बता दे की आईपीएल के सीज़न का 19वा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। जहां टॉस जीतकर मेजबान ने ऐसा हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ये फैसला पहले ही गेंद से कोलकाता पर भारी परता नजर आया।

कैसा रहा SRH का शुरुआत?

एसआरएच के तरफ से ओपनिंग करने आए हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ने एसआरएच को एक संभली हुई मगर विस्फोटक शुरुआत दिलाई। मयंक ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं दिखे और 9 रन बनाकर रसल का शिकार हुए। जिसके बाद पहले राहुल त्रिपाठी और फिर मकरम भी सस्ते में चलते बने। अभिषेक शर्मा की तो वह भी कुछ खास ना कर सके और 32 रन बनाकर फिर रसल का ही शिकार हुए। जिसके बाद Heinrich klaasen ने ब्रुक का जम कर साथ दिया।

कैसा था ब्रूक का शतक?

आपको बता दें कि हैदराबाद की पारी की शुरुआत ब्रुक ने जबरदस्त तरह से कि वह आते हैं अपनी मंशा जता चुके थे कि आज वह खतरनाक स्थिति में बल्लेबाजी करने वाले हैं। जिसका झलक हमें जैसे-जैसे इनिंग बढ़ती गई वैसे-वैसे देखने को भी मिला । ब्रुक ने सारे गेंदबाज को लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद भी सारे गेंदबाज को रिमांड पर लिया और सब के धागे खोल कर रख दिया। उन्होंने जमकर चौके और छक्के लूटे। ऐसा बल्लेबाजी करते देखना फैंस के लिए भी मजेदार साबित हो रहा था।  ऐसे बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस सीजन का पहला Century भी जड़ा।

आपको बता दें कि जिस समय हैदराबाद में जल्दी-जल्दी में अग्रवाल और त्रिपाठी का विकेट खोया। उसके बाद भी ब्रुक किसी भी तरह के प्रेशर में नहीं दिखे। वह अपना नेचुरल गेम खेलते नजर आए। जिसका नतीजा इस सीजन का पहला Century हमें देखने को मिला। उन्होंने इस Century को बनाने में 55 गेंद खेले जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े।ऐसा नहीं था कि ब्रुक सिर्फ तुक्के वाली शॉट खेल रहे थे उन्होंने इस पारी के दौरान गजब का क्लास और टाइमिंग का भी नजारा दिखाया।

सरह ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर।

पिछले मैच के हीरो रहे सुयश शर्मा को सबसे पहले रिमांड पर लिया और उनके हर एक ओवर में 10 रन से ज्यादा बिटोरे। जिसके वजह से सनराइजर्स हैदराबाद का भी स्कोर 200 के ऊपर पहुंच सका और इस इनिंग में बनाए गए अभी तक आईपीएल के इस सीजन के सबसे ज्यादा रन है ।इससे पहले इस सीजन में सबसे ज्यादा आरसीबी ने 217 रन बनाए थे वही आज सनराइजर्स हैदराबाद ने 228 रन बनाकर साबित कर दिया कि अब उनके खिलाड़ी वापस फॉर्म में आ चुके हैं और अब आने वाले मुकाबलों में किसी भी विपक्षी को तहस-नहस करने का माद्दा रखती है।

देखे वीडियो:

ये भी पढ़े:

last over thriller: आखरी 2 गेंदों पर चाहिए थे 4 रन फिर हुआ कुछ ऐसा देख कर दंग रह गए सभी, देखें वीडियो

You tube:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here