ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: अंक तालिका में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड कि जबर्दस्त जंग, कई टीमों का नहीं खुला खाता, जानिए प्वाइंट्स टेबल का क्या है हाल ?

0
1476

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड के कुल चार अंक भी हो गए हैं. वहीं, नेट रन रेट में भी काफी इजाफा किया है. न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है. विश्वकप शुरू होने के पांच दिन बाद हर टीम ने अपना एक मुकाबला खेल लिया है. पांच टीमों ने अंक तालिका में खाता खोल लिया. वहीं, पांच टीमों को अभी इंतजार करना होगा. जानिए न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल.

वहीं श्रीलंका को मैच में 6 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है. उनका रन रेट + 0.927 है. वहीं  नीदरलैंड्स को 99 रन से हराने के बाद न्यूजीलैंड के चार अंक हैं. साथ ही नेट रन रेट +1.958 है.अंक तालिका में न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है. श्रीलंका को 102 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट +2.040 है. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत चौथे नंबर पर है. भारत का नेट रन रेट +0.883

विश्व कप का आठवां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया  इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 रनों पाकिस्तान टीम के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया श्रीलंका की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टीम के लिए स्कोर हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला था क्योंकि पाकिस्तान ने आज तक क्रिकेट इतिहास में इतना बड़ा लक्ष्य विश्व कप में हासिल नहीं किया था और ठीक वैसा ही हुआ पाकिस्तान के दो विकेट बहुत जल्द गिर गए पहले इमाम उल हक और फिर बाबर आजम ने अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए लेकिन टीम के लिए अब्दुल्ला सफीक और मोहम्मद रिजवान ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी समझते हुए श्रीलंका के हर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी एक के बाद एक इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दिए इन दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी शतक ठोक दिया शतक लगाने के बाद रिजवान का बल्ला नहीं रुका और एक के बाद एक कई खतरनाक शॉट लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी

आपको बता दें कि विश्वकप 2023 राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा. इसमें हर टीम एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. आखिरी में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. वहीं, यदि दो टीमों के एक ही प्वाइंट्स होंगे तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here