IND vs AFG: शार्दुल नें बाउंड्री पर पकड़ा कैच, जडेजा ने गला दबाकर मनाया जश्न, पढ़ें क्या है पूरा मामला !

0
604

IND vs AFG: विश्व कप का कारवां अब दिल्ली के मैदान पर पहुंच चुका है जहां टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती लेकर खड़ी थी. इस मुकाबले में टॉस अफगानिस्तान के पक्ष में रहा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बैटिंग करते हुए घातक गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें पहला झटका बहुत जल्दी दिया उसी दरमियान दूसरे विकेट के लिए बाउंड्री पर खड़े शार्दुल ठाकुर ने एक ऐसा अद्भुत कैच लचका जिसे अब इस साल का सबसे बेहतरीन कैच भी माना जा रहा है.

यह वाक्य 13वे ओवर की चौथी गेंद का है .हार्दिक पांड्या की इस शार्ट गेंद पर रहमन रल्लाह गुरबाज ने एक जोरदार शॉट लगाया गेंद भी बाउंड्री की तरफ जा रही थी लेकिन बाउंड्री पर मौजूद थे लॉर्ड शार्दुल ठाकुर जिन्होंने फुर्ती दिखाते हुए हवा में छलांग लगाई और गेंद को अपने हाथों में थमा लेकिन इस वक्त उनका पैर बाउंड्री के बाहर जाने वाला था ऐसे में उन्होंने समझदारी दिखाते हुए गेंद को हवा में उछाला बाउंड्री के बाहर जाकर दोबारा मैदान के भीतर आए और उस गेंद को लपक कर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया . वह कैच लाजवाब था. इसकी बदौलत 28 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 21 रन बनाकर वापस लौट गए.

इसके बाद जब शार्दुल दौड कर अपने साथी खिलाड़ियों के पास आए तब खुशी मनाते हुए रविंद्र जडेजा ने उन्हें बधाई देना तो दूर बलकि उनका जोर से गला दबा दिया. यह देखकर तो शार्दुल से लेकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया था. यहां तक की स्टेडियम में मौजूद फैंस की भी आंखें फटी के फटी रह गई थी हालांकि रविंद्र जडेजा ने खुशी में ऐसा किया था . गर्म जोशी दिखाते हुए उन्होंने विकेट सेलिब्रेट किया पर उनका यह रिएक्शन देखकर ऐसा लगा था कि दोनों के बीच विवाद हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here