World Cup 2023: विश्व कप से बाहर हुए शुभमन गिल, उनकी जगह चमकी इन दो खिलाड़ियों कि किस्मत, जाने भारत की नई प्लेइंग 11

0
4828

World Cup 2023: भारतीय टीम को विश्नकप के दौरान ही आ गई बड़ी संकट आ गई है. डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले आस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी हुए बाहर. वहीं गिल का प्लेटलेट गिरने के बाद चेन्नई के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. हालांकि उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन उनका पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फिट होना मुश्किल है. दरअसल, डेंगू होने के बाद आदमी को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन तो लगते हैं. ऐसे में अब ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यदि गिल फिट नहीं हो पाए तो बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना पड़ेगा. दरअसल, बीसीसीआई वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शुभमन के रिप्लमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी को विश्व कप की टीम में शामिल कर सकता है.

यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका ? 

अगर गिल की जगह रिप्लेसमेंट के बारे में बीसीसीआई (BCCI) विचार करता है तो दो नाम ऐसे हैं जो विश्व कप की टीम में आस सकते हैं. पहला नाम है यशस्वी जायसवाल का, जिन्होंने हाल ही में एशियाई गेम्स में धुआंधार शतक जमाया था. जायसवाल भारत के उभरते हुए बल्लेबाज हैं जिन्हें भारतीय टीम का भविष्य बताया जा रहा है. जायसवाल ने अबतक 2 टेस्ट और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल चुके हैं.

क्या धवन को मिलेगा मौका ? 

37 साल के शिखर धवन ने वर्ल्ड कप में खेले गए 10 मैचों में 53.70 की शानदार एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 537 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले हैं। वहीं बात करें चैंपियंस ट्रॉफी की तो, चैंपियंस ट्रॉफी में भी धवन के बल्ले ने आग उगली है। उन्होंने 77.88 की गजब की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में 710 रन जड़े है। शिखर के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के नाम शतक है।

इशान ही करेंगे गिल की जगह ओपनिंग ?

यदि गिल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो क्या इशान किशन को ओपनर के तौर पर लगातार आजमाया जाएगा, या फिर केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर के तौर पर इशान कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन उम्मीद यही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी इशान को मौका मिल सकता है. वहीं, केएल राहुल मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाज कर रहे हैं.

ऐसे में मैनेजमेंट उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर ज्यादा खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा. केएल के मध्यक्रम में रहने से भारतीय बल्लेबाजी को गहराई मिल रही है. जिसका फायदा भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिला था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट यकीनन केएल राहुल को मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी कराएगी. ऐसे में इशान किशन ही बतौर ओपनर खेलते रह सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here