AUS vs NZ: देखिए कैसे मुंबई के टिम डेविड ने कोहली के अंदाज में छीनी न्यूजीलैंड के जबड़े से जीत, अंतिम 12 गेंद में चेस कर डाले 35 रन

0
34

AUS vs NZ: विश्व क्रिकेट में इस समय एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का बिगुल बज चुका है जहां आज वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला खेला गया जिसमें न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इसका बखूबी फायदा उठाते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 215 रनों का स्कोर बनाया न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने 35 बॉल पर 68 रन बनाए ड्वेन कॉनवे ने 46 गेंदों पर 63 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया के लिए टारगेट आसान नहीं था लेकिन मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बनाए रखा मिचेल मार्श ने 44 गेंदों पर 72 रन नॉटआउट बना डाले आखिरी ओवरों में बाकी का काम पूरा किया टिम डेविड ने मुकाबला अंतिम दो ओवरो में जा पहुंचा था जहां अभी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी 19 में ओवर में गेंदबाजी करने आए थे डेविड मिलने ,पहले चार गेंद पर तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और केवल 7 बनने दिए मैच पूरी तरीके से फंस चुका था क्योंकि अब 8 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए थे 28 रन ठीक उसी तरीके से जैसे 2022 T20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंद में 28 रन चाहिए थे तब किंग कोहली ने हमें जीत दिलाई थी लेकिन क्या टीम डेविड वह करने के काबिल थे इस बात का अंदाजा न्यू जीलैंड को बिल्कुल भी नहीं था

मिलने की आखिरी दो गेंदो को टीम डेविड ने ठीक विराट कोहली के ही अंदाज में बाउंड्री के बाहर डिपॉजिट किया और 2 छक्को के बदौलत 12 रन ठोक दिए और अब मैच में रोमांच दोगुना हो चुका था क्योंकि आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 रन बनाने थे हालांकि टीम सऊदी ने पहली तीन गेंद पर केवल तीन रन ही बनने दिए और अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया आखिरी 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 12 रन… न्यूजीलैंड फैंस की उम्मीदें टिकी थी गेंदबाज टिम साउथी पर वहीं, कंगारूओं को जीत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी टिम डेविड पर, दोनों टीमों के फैंस दिल थामे बैठे थे फिर टिम साउथी की चौथी गेंद पर टिम डेविड ने छक्का लगा दिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और फैंस खुशी से उछल पड़े लेकिन अब भी 2 गेंदों पर 6 रन बनाने थे, यानी कीवी टीम मैच में बनी हुई थी ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम डेविड ने 2 रन पूरे किए

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी टिम डेविड तूफानी फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कीवी फैंस को अपने अनुभवी बॉलर टिम साउथी से उम्मीदें थी लेकिन आज टिम डेविड को रोकना आसान नहीं था टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कंगारूओं को जीत तक पहुंचा दिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम उठे लेकिन दूसरी तरफ कीवी खिलाड़ी और फैंस को अपनी हार पर भरोसा नहीं हो रहा था टिम डेविड न्यूजीलैंड से मैच छीन चुके थे टिम डेविड ने 10 गेंदों पर 31 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचा दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here