ASIA CUP 2022 : “कहाँ है उमरान मालिक”?इंडिया के बाहर होने पर भारतीय दिग्गजों ने उठाए चयनकर्ताओं पर सवाल

0
2026

मंगलवार को भारत और श्रीलंका की टीम के बीच ऊपर 4 का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम इस एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है। एशिया कप के बाहर होने पर भारतीय दिग्गजों ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल। आखिरकार क्या कहा भारतीय दिग्गजों ने पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरूर देखिएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी रही़। दरअसल आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम में दो ही मुख्य गेंदबाज थे। अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जिसके चलते भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में कमजोरी नजर आए और वहां से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के बाद सबसे पहले हरभजन सिंह ने अपना बड़ा बयान दिया है। इन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि,”उमरान मलिक कहां है जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद करते हैं।” इसके अलावा उन्होंने बताया है कि “दीपक चहर कहां है जोकि भारतीय टीम में खतरनाक स्विंग गेंदबाज है उनको इस एशिया कप में क्यों नहीं मौका दिया गया। इसके बाद उन्होंने बताया कि,” दिनेश कार्तिक को भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया। जो कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। यह बेहद निराश कर देने वाली बात है।”

इसके बाद भारतीय टीम के दूसरे दिग्गज रवि शास्त्री ने भी स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया है कि,” मैं पूरी तरह से हैरान हूं कि ,”मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। इस साल भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए मोहम्मद शमी को एशिया कप टूर्नामेंट की स्क्वायड में होना चाहिए था”।

इसके अलावा गौतम गंभीर ने भी बताया कि,” सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर खिलाना चाहिए ना कि विराट कोहली को। क्योंकि विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में नहीं है।” गौतम गंभीर का मानना यह था कि सूर्यकुमार यादव का नंबर 3 पर की खिलाकर भारतीय टीम ज्यादा रन बना सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here