BCCI का बड़ा फैसला,रोहित से छिनेगी वनडे और T20 की कप्तानी,हार्दिक होंगे अगले कप्तान

0
1525

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बहुत जल्द वाइट बॉल का नया कप्तान बनाया जा सकता है. इसे पहले तक केवल T20 फॉर्मेट में हार्दिक के कप्तान बनाए जाने की अटकलें थी, लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड T20 के साथ वनडे की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या को सौंपने पर विचार कर रहा है.

वनडे की कप्तानी संभालने को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हार्दिक पांड्या से इस योजना पर चर्चा भी की है. हालांकि अभी इस मामले पर हार्दिक ने जवाब देने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है.

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने इस साल कई विदेशी दौरों पर भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है. वहीं आईपीएल में गुजरात टाइटंस को भी अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. हालांकि अब तक पंड्या ने केवल टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाली है, इसके अलावा कई दफा अपनी फिटनेस के चलते पंड्या को नुकसान भी हुआ है.

लेकिन इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि अगर पंड्या ने वनडे की कैप्टंसी संभालने के लिए हामी भरी तो बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को वाइट बॉल का अगला कप्तान बनाया जाए.

इंडिया टुडे से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “रोहित शर्मा को कप्तानी से रिप्लेस करने के लिए अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वाइट बॉल टीम की जिम्मेदारी हार्दिक को सौंपने पर विचार कर रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इस मामले पर हार्दिक के कदम का इंतजार करेगा. हालांकि, नई चयन समिति के गठन के बाद उनसे बातचीत होगी और फिर इस पर आखिरी निर्णय लिया जाएगा. 21 दिसंबर (बुधवार) बोर्ड की अपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान कप्तानी के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. ”

हार्दिक पांड्या को भले ही वनडे की कप्तानी देने में थोड़ी देर लगे, लेकिन टी-20 की कैप्टंसी बहुत जल्द हार्दिक को मिल सकती है. अगले महीने होने वाली श्रीलंका सीरीज से ही हार्दिक पांड्या को T20 का फूल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here