CSK vs GT: 42 की उम्र में धोनी बने ‘रॉकेट मैन’, लपका हैरतअंगेज कैच, गूंज उठा चेपॉक

0
19

CSK vs GT:  आईपीएल के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी की उम्र 42 साल की है और वह कोई और नहीं खुद महेंद्र सिंह धोनी है लेकिन जिस उम्र में लोग क्रिकेट को छोड़कर सन्यास ले लेते हैं उस समय में भी धोनी की फिटनेस किसी 20 साल के युवा खिलाडी से कम नहीं है और यह लगातार समय-समय पर धोनी साबित भी करते रहते हैं गुजरात के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भी एक ऐसा ही लम्हा निकल कर आया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस फुर्ती और विकेट कीपिंग देख कर तो दुनिया भर के क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस भी उन्हें सलाम करने को मजबूर हो गए

जी हां सबसे पहले तो आपको बता दे चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में धोनी के शेरों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे और गुजरात की नाक में दम कर दिया था इस लक्ष्य का पीछा करना तो गुजरात के बस की बात वैसे भी नहीं थी और धोनी ने दीपक चाहर का इस्तेमाल करके उनके दोनो ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया और चेन्नई की जीत भी सुनिश्चित लगभग कर दी थी और ताबूत में आखिरी कील भी धोनी ने हीं ठोका उन्होंने गेंदबाजी सौंपी पार्ट टाइमर डेरी मिचल कोआठवां ओवर लेकर यह गेंदबाज आया था उनका यह फैसला देखकर तो हर कोई हैरान था लेकिन यही तो था मैच का टर्निग पॉइंट

जी हां जब गेंदबाजी कर रहे डेरी मिचल की गेंद विजय शंकर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरह गई तब धोनी गेद से बहुत दूर थे लेकिन ऐसे ही थोड़ी ना उन्हें इतना फिट खिलाड़ी माना जाता है धोनी ने सुपरमैन की तरह हवा में डाइव मार दी उनके दोनों पैर हवा में थे और फिर भी उन्होंने कम से कम 5 फुट दूर से उड़ती हुई जा रही उस गेंद को अपने दस्तानों में थाम कर न केवल बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया बल्कि पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया क्योंकि धोनी ने ग्रेविटी के नियम को भी तोड़कर हवा में लटकते हुए ही बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी थी जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि ऐसा कैच लपका पाना तो किसी 20 साल की युवा खिलाड़ी के भी बस की बात नहीं है सभी ने सोच लिया था कि वह गेंद आराम से चौक के लिए जाएगी

लेकिन जो ना मुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाएं उसी का नाम तो महेंद्र सिंह धोनी है और उनका यह लाजवाब कैच पिछले कुछ सालों का या कहे पूरे आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है और लोग इसे सबसे अधिक पसंद भी कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here