Siraj catch: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का दौर शुरू हुआ जिसमें पहले सेशन में गेंद और बल्ले के बीच ऐसा जबरदस्त घमासान हमें देखने को मिला जिसने टीम इंडिया के दबदबे को एक बार फिर पूरी दुनिया में कायम कर दिया है टॉस जीतकर शुरुआत तो वेस्टइंडीज ने शानदार की थी उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनके ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन फिर हमें देखने को मिलता है अश्विन और मोहम्मद सिराज का जादू जिन्होंने single-handedly पूरे मैच को भारत के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया।

सिराज ने पकड़ा लाजबाब कैच

चल रहे मुक़ाबले के पहले सेशन के आखिरी ओवर में जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और तब तक वेस्टइंडीज ने अपने तीन बल्लेबाजों को गवां दिया था और यहाँ से कमबैक करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी जडेजा के इस ओवर के आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ने लाजबाब शार्ट खेला और लेकिन दुरी पाने में नाकामयाब रहे और तभी उड़ते हुए सिराज गेंद के निचे आ आगये और जबरदस्त कैच पाकर कर सबको हैरान कर दिया।

कैसा रहा है अभी तक का मुक़ाबला

गौरतलब हो की पहले टेस्ट के पहले ही दिन के पहले सेशन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपने फिरकी पर नाचने के बाद बैकफुट पर धकेल देते हुए इंडिया ने वेस्टइंडीज के ऊपर अच्छी पकड़ बना ली थी, और दूसरे सेशन में आते ही रविंद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया और यही कारण रहा की पहले सेशन में ही 4 विकेट गवां चुके वेस्ट इंडीज की टीम ने आते ही दूसरे सेशन में अपना 5वा विकेट भी गवां दिया।

लेकिन जैसे वेस्ट इंडीज ने अपना पांचवा विकेट जोशुआ डा सिलवा के रूप में गवाया वैसे ही संभालते हुए बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेसन होल्डर ने दूसरे छोर पर खड़े अथानजे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और इसी कड़ी में संभलकर खेलते हुए हैं दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 30 रनों की पार्टनरशिप थी ऐसे में आपको बता दें कि अपना पहला मुकाबला खेल रहे अथानज़े ने वेस्टइंडीज के तरफ से पॉजिटिव इंटेंट दिखाते हुए लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और लगातार गिरते भक्तों के बावजूद भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले ऐसे ही आपको बता दें कि दूसरे शोषण के समाप्ति से पहले इस बल्लेबाज ने भारत के स्पिन को अच्छे ढंग से खेला और छह चौके की जड़े वहीं दूसरी ओर से बल्लेबाजी कर रहे जेसन होल्डर ने भी इस बल्लेबाज का बखूबी साथ निभाया और लाजवाब बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्पिनर्स को बढ़िया तरीके से खेला और यही कारण था कि दूसरे सेशन के शुरुआती कुछ ओवरों में ही अपना पांचवां विकेट गवार देने के बाद ही इस सेशन में वेस्टइंडीज ने एक बार फिर से बखूबी कमबैक किया और मुश्किलों में फंसती दिख रही अपनी टीम को अच्छे स्थिति तक पहुंचाने में कामयाबी दर्ज कर ली।

देखे वीडियो:

ये भी पढ़े: Ashwin Record: 2011 में बाप और 2023 में बेटे को आउट कर आश्विन ने अपने नाम की यह महारिकॉर्ड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here