ICC Rankings: ध्रुव जुरेल का आईसीसी रैंकिंग में जलवा, लगाई सबसे बड़ी छलांग, जयसवाल ने कप्तान रोहित को छोड़ा पीछे

0
156

ICC Rankings : आईसीसी द्वारा बुधवार 28 फरवरी को ताजा रैंकिंग जारी की गई हैं। इस रैंकिंग की ताजा टेस्ट स्टैंडिंग में भारत के उभरते हुए सितारों का जलवा दिखा है। रांची टेस्ट में जीत के हीरो रहे प्लेयर ऑफ द मैच ध्रुव जुरेल को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायद हुआ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में 55 रन की पारी खेली थी लेकिन फिर भी उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। तो विराट कोहली यह सीरीज खेल नहीं रहे हैं और उन्हें दो पोजीशन का नुकसान हुआ है।

भारत के लिए अभी सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलकर सुर्खियों में आए ध्रुव जुरेल ने 31 स्थान की छलांग लगाई है। वह रांची टेस्ट के बाद 100वें से 69वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शुभमन गिल चार स्थान के फायदे के साथ अब 31वें स्थान पर आ गए हैं। यशस्वी 12वें स्थान पर हैं तो रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ 13वें स्थान पर आ गए हैं।

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेला जा रहा है। इसलिए टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग में ही बदलाव देखने को मिल रहे हैं। केन विलियम्सन ताजा रैंकिंग में भी टॉप पर मौजूद हैं। साथ ही 31वां टेस्ट शतक लगाने वाले जो रूट तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल मौजूदा भारतीय टीम के टॉप भारतीय हैं। जायसवाल तीन स्थान की छलांग के साथ 12वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली टॉप 10 में मौजूद एकमात्र भारतीय हैं जो दो स्थान के नुकसान के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। लेकिन विराट मौजूदा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर, रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बरकरार हैं। रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं। अगर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की बात करें तो रवींद्र जडेजा टॉप पर और रविचंद्रन अश्विन यहां भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अक्षर पटेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here