IND vs AFG 2nd T20: जाने कब और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20 मुकाबला, कैसा होगा मौसम और पिच, पढ़ें सब कुछ

0
42

IND vs AFG 2nd T20 : टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं जिसके बाद अब अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी. वही दूसरे T20 मैच में विराट कोहली की वापसी हो सकती है साथ ही वह रोहित के साथ ओपनिंग भी करते हुए नजर आ सकते हैं.

सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 14 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा जिसमें टॉस के लिए सिक्का शाम 6:30 बजे उछाला जाएगा अफगानिस्तान के लिए इंदौर में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला करो या मरो वाला है टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा फैंस इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी देख सकते हैं.

इस मुकाबले में किसी भी कीमत पर टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि एक भी बार अफगानिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई अफगानिस्तान की टीम को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं इंदौर में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

क्योंकि जहां तक परिस्थितिया भी है वह भारत के हित में रहने वाली है इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हुई है ये पिच सपाट है और इस पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है ऐसे में इस मैदान पर जमकर रन बनते है गेंदबाजों के लिए चुनौती रहेगी तेज से अधिक स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी होल्कर स्टेडियम का आउटफील्ड काफी तेज होगा शुरुआत से यहां तेज खेलना चाहिए यहां पर 200 का स्कोर बहुत बड़ा नहीं माना जा सकता इस मैदान पर खेले गए तीन टी20 मुकाबलों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सवा दौ से ज्यादा रन बनाया है इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर 260 रन रहा है.
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इससे पहले 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं 2 बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली और 1 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी का फैसला करना सही रहेगा लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 का स्कोर बड़ा नहीं लगेगा, क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी इसलिए टॉस जीत यहां पहले गेंदबाजी का फैसला किया जाना चाहिए हालांकि अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 220-30 तक पहुंची तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर भी दबाव रहेगा और मैच रोमांचक होगा.

यहां पर मौसम भी अधिक ठंडा नहीं है शाम के समय न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है मौसम अच्छा रहेगा लेकिन फोग देखने को मिल सकता है, ओस यहां भी असर डाल सकती है यानी की स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छा खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो दोनों टीमों के लिए चिंताजनक बात साबित हो सकती है हालांकि अफगानिस्तान भी कमजोर नहीं है.

अफगानिस्तान को भी हल्के में लेने की गलती रोहित शर्मा नहीं करेंगे क्योंकि अफगानिस्तान के पास भी कप्तान हसमत उल्ला शहीदी के नेतृत्व में इब्राहिम जादरान, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान और हज़रतुल्लाह जजई जैसे खूंखार बल्लेबाज है तो वही ऑलराउंडर की सूची में राशिद खान मोहम्मद नबी जैसे दिग्गजो से लेकर गुलाबदिन नाइव जैसे उभरते हुए सितारे टीम इंडिया को बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं तो वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी नवीन उल हक, फजल हक फारुकी, कैस अहमद के साथ-साथ मुजीबुर रहमान और नूर अहमद जैसे घातक गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान भारतीय पिचों पर करने वाले हैं यानी कि अफगानिस्तान को कमजोर समझना एक बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है.

लेकिन टीम इंडिया भी पूरी तरीके से तैयार है दूसरे T20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में भी कई बड़े बदलाव हमें देखने को मिलने वाले हैं जहां ओपनिंग क्रम में शुभ मन गिल को बाहर का रास्ता दिखाकर किंग कोहली से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है तो वही नंबर तीन के पायदान पर जयस्वाल धमाकेदार प्रदर्शन दिखा सकते हैं नंबर चार के पायदान पर हमें शिवम दुबे बल्लेबाजी से तहलका मचाते नजर आएंगे.

तो नंबर पांच में जितेश शर्मा अपनी जगह पक्की कर चुके हैं फिनिशर की भूमिका में एक बार फिर रिंकू सिंह नजर आने वाले हैं तो वहीं ऑलराउंडर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर रहेगी हालांकि स्पिन गेंदबाजी में उनके अलावा केवल रवि बिश्नोई को टीम में मौका मिलेगा यानी कि वाशिंगटन सुंदर को दूसरे T20 से अपनी जगह गवानी पड़ी है उनके स्थान पर आवेश खान की टीम इंडिया में वापसी होगी और उनके साथ मिलकर अर्षदीप सिंह और मुकेश कुमार के रूप में तीन पेशर के साथ टीम इंडिया और भारतीय कप्तान जाना चाहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here