IND VS AUS : रोहित को आई पंत की याद,जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा भारतीय कप्तान ने

0
1497

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने भरी है हुंकार।ऑस्ट्रेलिया को दी है चेतावनी।राहुल और गिल में किसे मिलेगा मौका इस पर किया है बड़ा खुलासा।ऋषभ पंत को कर रहे हैं रोहित मिस।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है।भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सीट जीत बेहद अहम है।ऑस्ट्रेलिया 2004 के बाद पहली बार हिंदुस्तान में सीरीज जीतने के इरादे से भारत आई है।दोनों के बीच जबरदस्त घमासान बहुत जल्द शुरू होने वाला है। उससे पहले कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है।

गिल या सूर्या किसे मिलेगा मौका ?

शुभमन गिल को लेकर रोहित ने कहा कि – ” वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने कई शतक बनाए हैं।दूसरी तरह सूर्य भी कमाल कर रहे हैं, लेकिन हमने अब तक ये फैसला नहीं लिया है कि हम किसके साथ आगे जाएंगे। ” रोहित ने संकेत दिए हैं कि शुभ्मन गिल और सूर्यकुमार यादव दोनों को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जा सकता है।

स्पिन रहेगी सबसे अहम

हमारी टीम की बैकबोन हमारे स्पिनर गेंदबाज है।कप्तान रोहित ने बताया कि – ” हमारे पास 4 क्वालिटी गेंदबाज है।जडेजा- अश्विन ने एक साथ काफी ज्यादा खेला है। अक्षर और कुलदीप को भी जब जब मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है।” रोहित ने आगे कहा कि – “जब गेंद घूमती है तो खेलने का तरीका बदल जाता है।सभी कप्तानी स्मार्ट है।लगभग सभी बल्लेबाजों को सुई रिवर्स स्वीप खेलना आता है।ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से निपटने के लिए हमारे बल्लेबाज भी तैयार है।”

WTC से ज्यादा अहम है यह सीरीज

रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कहा कि – ” सबकुछ तैयारी पर निर्भर करता है।आपकी तैयारी अच्छी होनी चाहिए। हमने पिछली 2 सीरीज जीती है. हमारे पास 20 दिन तैयारी का समय था। इंग्लैंड में भी हम सीरीज ड्रॉ करवाकर आए हैं।उसके बाद wtc फाइनल के लिए हमारे पास 20-25 दिन का समय था। हम फिलहाल wtc के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहते हैं। फिलहाल हमारा पूरा फोकस इस सीरीज पर है। ”

पंत की कमी खल रही है

रोहित ने बंद को लेकर कहा कि – ” मैं ऋषभ पंत को मिस कर रहा हूं लेकिन उसकी जगह लेने के लिए हमारे पास क्वालिटी बल्लेबाज है।हमने बाकी बल्लेबाजों से अच्छी बातचीत की है। पूरा प्लान तैयार है।उसका पालन करने के लिए हम भी पूरी तरह से तैयार है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here