IND VS BAN : कुलदीप,सिराज की घातक गेंदबाज़ी से दूसरे ही दिन भारत ने कसा शिकंजा,जीत के लिए करना होगा ये काम

0
1892

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 278 पर 6 से आगे खेलना शुरू किया तो आज पहले सत्र में सभी की नजरें श्रेयस अय्यर पर थी.. कल 82 पर नाबाद रहने के बाद श्रेयस के पास अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाने का मौका था.. लेकिन शुरुआती घण्टे में इबादत हुसैन की रफ्तार ने श्रेयस अय्यर की पारी को 86 रनों पर समाप्त कर दिया.

और 293 के स्कोर पर ही भारत को सातवां झटका लग गया. यहां से मेजबानों के पास भारतीय पारी को जल्द समेटने का सुनहरा मौका था लेकिन रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की जोड़ी ने क्रीज पर अपने ऐसे पांव जमाए कि फिर बांग्लादेश को आठवां विकेट लेने के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा. ज्यादातर अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने वाले भारत के दोनों स्टार स्पिनरों ने बल्ले से ही कमाल कर दिखाया.

अश्विन और kuldeep की जोड़ी ने पहले अपनी नजरे जमाई और यहां से लंच तक टीम को 350 के करीब पहुंचाकर बांग्लादेश के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. लंच के बाद भी इस जोड़ी ने काफी देर तक बांग्लादेशी गेंदबाजों की चेहरे की हवाइयां उड़ा कर रखी इस दौरान आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ दिया,, वही दूसरे छोर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर भी दर्ज कर लिया. आठवें विकेट के लिए अश्विन और कुलदीप की जोड़ी ने मिलकर 92 रनों की साझेदारी कर डाली और भारत का शिकंजा पूरी तरह से कस गया.

हालांकि मेहंदी हसन मिराज ने अश्विन को 58 के निजी स्कोर पर चलता कर आखिरकार यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन कुलदीप डटे हुए थे और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने आकर बेखौफ अंदाज में 2 आसमानी छक्के ठोके.. और भारत 400 के पार पहुंच गया कुलदीप यादव नेवी शानदार 40 रनों की पारी खेली जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में 404 रनों का पहाड़ खड़ा करने में कामयाब हुई.

405 की चुनौती बांग्लादेश के लिए वैसे भी आसान नहीं होने वाली थी ऊपर से मोहम्मद सिराज की शानदार पहली गेंद पर ही नजमुल हसन सांतो पवेलियन की राह चलते बने बोर्ड पर एक भी रन लगे बिना बांग्लादेश अपना पहला विकेट गवां चुका था और जहां सिराज की धार ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई तो वहीं पर उमेश यादव की रफ्तार ने यासिर अली के stumps ही बिखेर दिए.

केवल 5 के स्कोर पर बांग्लादेश दो खिलाड़ी गंवाकर संघर्ष कर रहा था हालांकि थोड़ी देर के लिए लिटन दास ने आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगा कर रन गति बढ़ाई.. लेकिन इसी दौरान लिटन दास का मोहम्मद सिराज से पंगा लेना पूरे बांग्लादेश की टीम पर ही भारी पड़ गया. शानदार रिदम अज्ञातवासी कर रहे हैं मोहम्मद सिराज 1 ओवर के दौरान लिटन दास और उनके बीच थोड़ी गहमागहमी हुई जिसके बाद फिर आज की बैटरी इतनी ज्यादा चार्ज हो गई कि अगले ही गेंद पर उन्होंने लिटन दास के stumps उड़ा दिए और अपने अंदाज में उन्हें सेंड ऑफ देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को 30 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. सिराज का कहर यहीं नहीं थमा लिटन दास के बाद अगली बार इस जाकिर हसन की थी, जिन्हें मोहम्मद सिराज की एक कहर बरपाती गेंद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.. और केवल 56 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका भी लग गया यहां से टीम इंडिया मुकाबले में अपना दबदबा बना चुकी थी और बांग्लादेश को वापसी के लिए साझेदारी की दरकार थी. विकेट पर मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाज मौजूद थे लेकिन आज भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज का खड़ा होना भी दुश्वार था.

तेज गेंदबाजों के कहर के बाद अब बारी मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का अपना जलवा दिखाने का था. जिसकी शुरुआत कुलदीप यादव ने की चाइनामैन गेंदबाज की फिरकी ने पहले शाकिब अल हसन को अपने जाल में फंसाया, फिर बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन को अपना दूसरा शिकार बनाया तो वही अपनी नजरें जमा चुके मुशफिकुर भी कुलदीप के आगे घुटने टेकते नजर आए. 58 गेंदों में 28 रन करके रहीम भी भारत के इस स्टार चाइनामैन गेंदबाज के तीसरे शिकार बन गए.

अपनी फिरकी के जादू से कुलदीप यादव का कमाल रुकने का नाम नहीं ले रहा था बांग्लादेश के लिए गेंद से कमाल दिखाने वाले तैजुल इस्लाम को बोल्ड कर कुलदीप ने चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया कुलदीप के कहर से बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मात्र 102 के अंदर बांग्लादेश के 8 विकेट ढेर हो चुकी है और अभी से ही बांग्लादेश के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है.. हालांकि वनडे में कमाल दिखा चुके मेहंदी हसन मीराज एक छोर पर डटे हुए हैं.

और नौवें विकेट के लिए अब तक उन्होंने इबादत हुसैन के साथ मिलकर 30 से ऊपर की साझेदारी निभाकर दूसरे दिन फ़िलहाल बांग्लादेश को ऑल आउट होने से बचा लिया है… दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं लेकिन अभी भी टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी आगे हैं अभी भी बांग्लादेश भारत की पहली पारी से 271 रन पीछे है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही भारत की जीत साफ नजर आने लगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here