IND vs ENG 2nd Test : देखें कैसे यशस्वी जयसवाल ने छक्का लगाकर ठोका शतक, बना दिया कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड

0
3493

IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा था. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन रोहित शर्मा इस मैच में भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सकते केवल 14 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.

भारतीय टीम को पहला झटका बहुत जल्द लग गया है. जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने शुभमन गिल आए. यह बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे. इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. लेकिन यह अभी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके. केवल 34 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.

भारतीय टीम का दो विकेट बहुत जल्द गिर गया लेकिन यशस्वी जयसवाल मैदान पर टिके हुए थे. अकेले इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. टूट कर प्रहार कर रहे थे और देखते ही देखते जायसवाल ने पहले अपना अर्ध सटक ठोका श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई एक के बाद एक कई चौके छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने 84 रनों से अधिक की पार्टनरशिप पुरी की और देखते ही देखते ही जायसवाल ने अपना तूफानी सटक ठोक दिया.

इस शतक को उन्होंने 49 में ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाते हुए हार्टिली की गेंद पर ठोक दिया. जयसवाल की बल्लेबाजी देखकर भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा और उनके लिए तालियां बजाकर स्वागत किया. जायसवाल ने अपने इस शतकीय पारी में 158 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके और तीन छक्के जड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here