IND vs ENG Rajkot Test: तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह, प्लेइंग 11 से होंगे बाहर?

0
166

Jasprit Bumrah IND vs ENG Rajkot Test: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाना है। इस मैच के लिए पहले से ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी पेंच फंस रहे थे। केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं और श्रेयस अय्यर टीम से ड्रॉप कर दिए गए हैं। केएस भरत भी फॉर्म में नहीं हैं तो इसी बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बुमराह टीम के साथ राजकोट नहीं पहुंचे हैं। वहीं मंगलवार को जसप्रीत बुमराह ने टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। पहले से ही कहा जा रहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बीच में बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

अब यही अटकलें लगने लगी हैं कि कहीं टीम इंडिया इसी मैच में बुमराह को तो आराम नहीं देने का प्लान कर रही। मगर SCA (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) और बीसीसीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है कि बुमराह को मंगलवार रात टीम के साथ जुड़ना था। जबकि सूत्रों ने इस बात की उम्मीद भी जताई कि बुमराह बुधवार को टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकते हैं।

क्रिकबज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि बुमराह को पहले इस मैच से रेस्ट करने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन बाद में यह फैसला बदल लिया गया। अब आगे के मैचों में उन्हें आराम दिया जाता है या नहीं अभी तय नहीं हो पाया है। खबरें ऐसी हैं कि रांची में 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट में वो आराम कर सकते हैं। पर इसको लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं अगर बड़े बदलाव की बात करें तो सरफराज खान का डेब्यू करना लगभग तय है इसके अलावा ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है।

इस बात में कोई भी दो राय नहीं हैं कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख हथियार हैं। फिर वह मौजूदा टीम के उपकप्तान भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अभी तक 15 विकेट ले लिए हैं। हैदराबाद में उन्हें 6 विकेट मिले थे तो विशाखापट्टनम में उन्होंने 9 विकेट झटके थे। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर उन्होंने अंग्रेजों को चित कर दिया था। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि बुमराह जरूर खेलें लेकिन अब देखना होगा कि मैनेजमेंट का क्या फैसला होता है।

राजकोट टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here