IND vs ENG Test Series: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, क्या होगी भारत की प्लेइंग 11

0
601

IND vs ENG Test Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद अब टेस्ट के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे इस बार इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जानी है जो जनवरी से लेकर मार्च तक खेली जाएगी दुनिया के इन दो सबसे दिग्गज टीमों के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच बल्ले और गेंद से रोमांचक लड़ाई की उम्मीद है ‘बैजबॉल’ स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर इंग्लैंड की टीम को भारत की स्पिन फ्रेंडली विकेट्स पर अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत 54.16 PCT के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा इसमें टॉस के लिए सिक्का सुबह 9:00 बजे उछाला जाना है यानी की 25 जनवरी से एक नई सुबह भारतीय क्रिकेट के लिए होने वाली है इस सीरीज के लिए हर एक क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है कोई भी इसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहता है

आपको बता दे इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा के ऐप पर किया जाएगा वह भी बिल्कुल मुफ्त में, यह रोमांचक सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से बहुत ही इंपॉर्टेंट है जिसके लिए टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है

तभी तो खिलाड़ियों को 20 जनवरी को हैदराबाद में पहुंचने के लिए कहा गया है मैच से पहले चार दिनों का प्रैक्टिस सेशन होगा जो बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इंग्लैंड दुनिया की नंबर वन टीम मानी जाती है हालांकि पिछली बार जब वह भारत आई थी तब हमने उन्हें तीन एक से पटखनी दी थी फिर भी हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 131 मुकाबले खेले गए हैं

इसमें से 50 मैच इंग्लिश टीम ने और 31 भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं वहीं 50 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं आया है यानी वे ड्रॉ पर खत्म हुए हैं जीत प्रतिशत की बात की जाए तो भारत के खिलाफ इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 61.72 का है, वहीं भारत का जीत प्रतिशत 38.27 का है .. इससे समझा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here